नवलगढ़ में स्वर्गीय शिवकरण सुंडा की 34वीं पुण्यतिथि पर गौ सेवा का आयोजन
नवलगढ़ में स्वर्गीय शिवकरण सुंडा की 34वीं पुण्यतिथि पर गौ सेवा का आयोजन

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : रविन्द्र पारीक
नवलगढ़ : स्वर्गीय शिवकरण नारायण सुंडा स्मृति संस्थान द्वारा भारतीय नौसेना अधिकारी स्वर्गीय शिवकरण सुंडा की 34वीं पुण्यतिथि पर आज देवीपुरा गौशाला व भर्गुरीषि गौशाला गोल्याना में गौ सवामणी का आयोजन किया गया। इस दौरान पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
कार्यक्रम के दौरान सरपंच फॉर्म अध्यक्ष भंवर सिंह धींवा, देवीपुरा बनी सरपंच प्रतिनिधि रजनीश पूनिया, गौशाला समिति सचिव व पूर्व सरपंच देवीपुरा भागूराम गुर्जर ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की।
संस्थान सचिव व पूर्व पार्षद विजेंद्र सुंडा ने सभी का आभार जताया और संस्थान की ओर से पूर्व पंचायत समिति सदस्य नर्मदा सुंडा ने एक गाय को गोद लिया।
इस अवसर पर गौ भक्त विनोद पारीक, कालूराम सैनी, संदीप जांगिड, रामनिवास सैनी, होशियार धींवा सहित कई लोग उपस्थित रहकर गौ सेवा में सम्मिलित हुए और इस धार्मिक आयोजन को सफल बनाने में अपना योगदान दिया।