कलेक्टर और एसपी ने जवानों के साथ मनाई होली:एक- दूसरे को लगाया रंग; मांगों को लेकर कई पुलिसकर्मियों ने आयोजन से बनाई दूरी
कलेक्टर और एसपी ने जवानों के साथ मनाई होली:एक- दूसरे को लगाया रंग; मांगों को लेकर कई पुलिसकर्मियों ने आयोजन से बनाई दूरी

झुंझुनूं : झुंझुनूं में इस बार पुलिसकर्मियों की होली का रंग कुछ फीका नजर आया। जहां कुछ पुलिसकर्मियों ने परंपरागत रूप से होली का पर्व धूमधाम से मनाया, वहीं कुछ पुलिसकर्मी अपनी मांगों को लेकर विरोध स्वरूप इससे दूर रहे। जिले में सबसे पहले एसपी बंगले पर होली का आयोजन हुआ। इसमें जिला कलेक्टर रामोतार मीणा, एडिशनल एसपी देवेंद्र राजावत, अतिरिक्त जिला कलेक्टर अजय कुमार आर्य सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारियों ने होली खेली। इसके बाद पुलिस लाइन में भी पुलिसकर्मियों ने रंग-गुलाल उड़ाकर पर्व को उल्लासपूर्वक मनाया।
हालांकि, कई पुलिसकर्मियों ने अपनी लंबित मांगों को लेकर होली के आयोजन से दूरी बना ली। पुलिसकर्मियों की प्रमुख मांगों में पुलिस कॉन्स्टेबल का ग्रेड पे 3600 किए जाने, कॉन्स्टेबल से निरीक्षक पद पर पदोन्नति प्रक्रिया को सुगम बनाने और पुलिस बल में जनसंख्या के अनुपात में नफरी बढ़ाने जैसी मांगे शामिल हैं। इसके अलावा, हाई ड्यूटी अलाउंस के अलावा मासिक रिस्क अलाउंस 5000 रुपए निर्धारित करने, साप्ताहिक अवकाश लागू करने और पुलिस वर्दी भत्ता 10 हजार रुपए वार्षिक करने की मांग भी उठाई जा रही है।
पुलिसकर्मियों का कहना है कि वर्तमान में उन्हें 150 रुपए का साइकिल भत्ता दिया जा रहा है, जिसे बंद कर पेट्रोल के रूप में 10 से 15 लीटर प्रति माह दिया जाए। इसके अलावा, थाने में पदस्थापन पर फंड के रूप में 1000 रुपए दिए जाने और आरएसी कंपनी में रोटेशन प्रणाली में संशोधन की भी मांग की गई है।
इस विरोध के चलते जिले में इस बार होली के रंगों में थोड़ा असर देखने को मिला। हालांकि, प्रशासनिक अधिकारियों ने पुलिसकर्मियों को आश्वासन दिया कि उनकी मांगों पर उचित विचार किया जाएगा। इसके बावजूद, पुलिस विभाग के कर्मी अपनी मांगों को लेकर अडिग हैं और इस संबंध में आगे कदम उठाने पर भी विचार कर रहे हैं।