अवैध खनन रोकने गई वन विभाग की टीम से गाली-गलौच:श्यामपुरा में जप्त ट्रैक्टर को जबरन छुड़ाया, तीन आरोपी गिरफ्तार
अवैध खनन रोकने गई वन विभाग की टीम से गाली-गलौच:श्यामपुरा में जप्त ट्रैक्टर को जबरन छुड़ाया, तीन आरोपी गिरफ्तार

खेतड़ीनगर : खेतड़ीनगर थाना क्षेत्र में अवैध खनन को रोकने गई वन विभाग की टीम के साथ गंभीर घटना सामने आई है। श्यामपुरा भिटेरा में वन विभाग की टीम ने अवैध चेजा पत्थर से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली को जब्त किया। मंगलवार शाम करीब 5 बजे वनपाल संजय कुमार को मुखबिर से सूचना मिली। टीम हीरामल मंदिर के पास पहुंची, जहां अवैध खनन चल रहा था। टीम को देखते ही पत्थर भराई कर रहे 3-4 लोग भाग गए। वन विभाग की टीम जब जब्त ट्रैक्टर को पौधशाला जसरापुर ले जा रही थी, तब माताजी की ढाणी के पास 10 लोगों ने बाइक और अन्य वाहनों से रास्ता रोक लिया। आरोपियों में धोलू, कृष्ण, अमरसिंह, राकेश, विरेंद्र बटार, दो मुकेश, शीशराम, रामेश्वर और अनुरुप उर्फ रुपा शामिल थे।
आरोपियों ने वन विभाग के कर्मचारियों के साथ गाली-गलौच और धक्का-मुक्की की। अनुरुप उर्फ रुपा गुर्जर जब्त ट्रैक्टर को जबरन ले गया। थानाधिकारी विजयसिंह चंदेल के अनुसार, वन विभाग की शिकायत पर राजकार्य में बाधा डालने का मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने तीन आरोपियों को शांति भंग के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है।