[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

जयपुर में दीया कुमारी ने महिलाओं संग खेली होली:कहा- विधानसभा में आईफा को लेकर गलत फैक्ट्स रखे गए


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
जयपुरटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

जयपुर में दीया कुमारी ने महिलाओं संग खेली होली:कहा- विधानसभा में आईफा को लेकर गलत फैक्ट्स रखे गए

जयपुर में दीया कुमारी ने महिलाओं संग खेली होली:कहा- विधानसभा में आईफा को लेकर गलत फैक्ट्स रखे गए

जयपुर : जयपुर में आज उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी के आवास पर फागोत्सव का आयोजन किया गया। जो सिर्फ महिलाओं के लिए था। महिलाओं ने गीत और भजनों के साथ फूलों की होली खेली। इस दौरान दीया कुमारी ने विधानसभा में आईफा को लेकर लगे आरोपों पर कहा- मुझे उनसे तो कुछ कहना ही नहीं है। आईफा का आयोजन बहुत ही शानदार था। विपक्ष कुछ भी कह सकती है। विधानसभा में आईफा को लेकर फैक्ट्स रखे गए वो गलत थे। उन्होंने फैक्ट को चेक नहीं किया।

उन्होंने कहा- आज देश दुनिया अपनी ब्रेंडिंग करती है। वैसे तो हम विश्वभर में प्रसिद्ध हैं, लेकिन फिर भी आज ब्रांडिंग की जरूरत है। पब्लिसिटी की जरूरत है। मैं विपक्ष से पूछना चाहूंगी कि उनके कार्यकाल में कौन से बड़े कार्यक्रम हुए है? उन्होंने पैसे खूब बहाए ,पैसों की खूब बर्बादी की है, लेकिन कहीं कुछ नजर नहीं आता है।

दीया कुमारी ने कहा- आईफा का टेलीकास्ट विश्व भर में होगा। इससे राजस्थान को पब्लिसिटी मिलेगी। आईफा में 9 मार्च को कार्यक्रम की शुरुआत राजस्थानी कला से हुई थी। कविताएं पढ़ी गई थीं। आज कॉन्सर्ट टूरिज्म शुरू हुआ है, जिसके तहत आईफा का आयोजन हुआ है। दूसरे प्रदेशों में आयोजन होते हैं। राजस्थान में क्यों नहीं होने चाहिए ? आईफा राजस्थान को नया प्लेटफॉर्म देगा। रोजगार के अवसर देगा। यहां के कलाकारों को मौका देगा। आने वाले समय में राजस्थान में फिल्म सिटी आएगी ,निवेश बढ़ेंगे।

दीया कुमारी को रंग लगाने के लिए महिलाओं की भीड़ लगी।
दीया कुमारी को रंग लगाने के लिए महिलाओं की भीड़ लगी।

उन्होंने कहा- आईफा के दौरान वीडियो फिल्म बनाए गए हैं,उसे हम अपने सोशल मीडिया पेज पर दिखाएंगे। 100 करोड़ की बात की ,कौन से 100 करोड़? विपक्ष ने आईफा को लेकर कोई फैक्ट चेक नहीं किया है। बस जो मन में आया बोल दिया। जब समय मिलेगा सदन में मैं भी उनके फैक्ट्स को लेकर आऊंगी। विपक्ष ने 20 करोड़ रुपए खर्च कर राजस्थान टूरिज्म पर एक फिल्म बनाई। उसके अलावा तो कभी कुछ दिखा नहीं। उससे भी राजस्थान टूरिज्म को कोई फायदा नहीं पहुंचा। पैसे बर्बाद किए गए पैसे बहाए गए। हमने जो आयोजन किया है। राजस्थान टूरिज्म को बढ़ावा मिलेगा। आज सभी देश प्रदेश बड़े पैमाने पर ब्रांडिंग और पब्लिसिटी ,मार्केटिंग कर रही है। विपक्ष से पूछना चाहूंगी आपके कार्यकाल में कौन से वादे आयोजन हुए है।

सांसद बोलीं- होली नया संकल लेकर चलने का त्योहार

इस अवसर पर सांसद मंजू शर्मा ने कहा- होली रंग और प्रेम का उत्सव है। होली रंगों का बहुत सुंदर त्योहार है। रंगों से सराबोर होकर अपनी पुरानी बुराइयों को निकाल कर नया संकल्प लेकर चलने का त्योहार है। जयपुर वाले सभी त्योहार मजे से मानते हैं।

मेयर सौम्या गुजर ने कहा- होली रंगों का त्योहार है। होली को लेकर सभी में उल्लास रहता है। होली पर सभी को इसको फ्रेंडली कलर का इस्तेमाल करना चाहिए।

Related Articles