मेडिकल कॉलेज में फागोत्सव मनाया। होली पर्व की दी शुभकामनाएं। प्रिंसिपल डॉ पुकार
मेडिकल कॉलेज में फागोत्सव मनाया। होली पर्व की दी शुभकामनाएं। प्रिंसिपल डॉ पुकार

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद अली पठान
चूरू : जिला मुख्यालय पर स्थित और मेडिकल कॉलेज में फागोत्सव व होली स्नेह मिलन मनाया गया । होली के रंगों में रंगा मेडिकल स्टाफ ने डफ़ – धमाल पर नृत्य कर होली पर्व का आनंद लिया इसी क्रम में राजकीय डीबी संबद्ध चिकित्सालय में अधीक्षक पद पर डॉ दीपक चौधरी द्वारा कार्यग्रहण करने के उपलक्ष्य में मेडिकल कालेज चूरू में प्रधानाचार्य डॉ महेश मोहनलाल पुकार द्वारा माल्यार्पण साफा ओर मुंह मीठा करवाकर सम्मान किया गया ।इस अवसर पर अधीक्षक डॉ हनुमान जयपाल, डॉ रमाकांत वर्मा, डॉ अजीत गढ़वाल, डॉ मोहमद नदीम , बीएससी नर्सिंग कॉलेज प्रिंसिपल दयानंद बुडानिया।आदि चिकित्सक ओर नर्सिंग स्टाफ उपलब्ध रहे। इस अवसर पर नर्सिंग स्टाफ द्वारा होली स्नेह मिलन कार्यक्रम आयोजित कर डॉ पुकार को होली की मजाक स्वरूप एक मनोरंजक उपहार दिया। इस अवसर पर सभी स्टाफ द्वारा एक दूसरे को रंग लगाकर ओर होली धमाल पर नृत्य कर होली पर्व का आनंद लिया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में स्टाफ सदस्य ओर चिकित्सक मोजूद रहे। और शाम देर तक धमाल पर होली पर्व का आनंद लिया।