सुजानगढ़ में मेगा हेल्थ कैंप का आयोजन:200 मरीजों को मिला मुफ्त इलाज, निशुल्क दवाएं और टॉनिक बांटे
सुजानगढ़ में मेगा हेल्थ कैंप का आयोजन:200 मरीजों को मिला मुफ्त इलाज, निशुल्क दवाएं और टॉनिक बांटे

सुजानगढ़ : सुजानगढ़ में गुण निधि फाउंडेशन और पेट्रोनेट एलएनजी के सहयोग से एक विशेष स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। मंगलवार को डॉ. जांगिड़ हॉस्पिटल में आयोजित इस कैंप में लायंस क्लब की भी सक्रिय भागीदारी रही। डॉ. सत्यनारायण जांगिड़ और डॉ. नीलम जांगिड़ ने मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण किया। उन्होंने मरीजों की जरूरत के अनुसार पोषण संबंधी सप्लीमेंट और टॉनिक निःशुल्क वितरित किए। कैंप में करीब 200 मरीजों ने स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ उठाया।
समाजसेविका कमला सिंघी कार्यक्रम की मुख्य अतिथि थीं। डॉ. एसएन जांगिड़ ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। लायंस क्लब के अध्यक्ष कमल तापड़िया, कनोई बालिका स्कूल की प्रिंसिपल सरोज वीर पूनिया और जांगिड़ ब्राह्मण समाज के पूर्व अध्यक्ष बाबूलाल आसलीया विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। गुणनिधि फाउंडेशन की चेयरपर्सन श्वेता नागर भी मौजूद रहीं।
कार्यक्रम में सुनीता रावतानी, वीणा खेतान, राधिका खेतान, ममता सांचोंरिया और जांगिड़ ब्राह्मण समाज के वर्तमान अध्यक्ष ओमप्रकाश सिलीवाल सहित कई गणमान्य लोग शामिल हुए। कार्यक्रम का संचालन डॉ. नीलम जांगिड़ ने किया।