[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

युवा कांग्रेस छात्र संघ व टैक्सी यूनियन द्वारा आर ओ बी पुल निर्माण त्रुटियों को लेकर विरोध प्रदर्शन किया गया


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

युवा कांग्रेस छात्र संघ व टैक्सी यूनियन द्वारा आर ओ बी पुल निर्माण त्रुटियों को लेकर विरोध प्रदर्शन किया गया

युवा कांग्रेस छात्र संघ व टैक्सी यूनियन द्वारा आर ओ बी पुल निर्माण त्रुटियों को लेकर विरोध प्रदर्शन किया गया

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद अली पठान

चूरू : जिला मुख्यालय स्तिथ राजकीय लोहिया महाविद्यालय द्वार के आगे युवा कांग्रेस द्वारा चूरू कलेक्ट्रेट के आगे बन रहै आर ओ बी पुल की कमियों व त्रुटियो को लेकर ऑटो चालक यूनियन व टैक्सी यूनियन के साथ मिलकर विरोध प्रदर्शन किया ‌ जिसका नेतृत्व है युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष आसिफ खान ने किया और कहा सांसद राहुल कस्वां द्वारा दिये गए हेस टैग (StandUp For Churu‌ ROB) पोस्टर का‌ विमोचन कर वाहनों पर पोस्टर चस्पा किये गए। युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने बताया कि राजस्थान सरकार व जिला प्रशासन इस गलत पुल निर्माण को लेकर बिल्कुल उदासीन है। और यह पुल आगे चलकर भविष्य में चूरू की जनता के लिए नासूर बनने वाला कदम है।इसके नक्शे में कमियों को दूर कर सुधार करना चाहिए अगर प्रशासन युही लापरवाही करता रहा तो युवा कांग्रेस जिला प्रशासन को घेरने का काम करेगी।

इस दौरान टैक्सी यूनियन अध्यक्ष मोहम्मद तारीफ,अनीश खान छात्र नेता,आरिफ देपालसर ,तुलसी राम, विक्की दायमखानी, सुबराती, सरवर सिक्का, रोहिताश नेहरा,‌सुरेन्द्र बरोड़, सुफियान खान, जुनेद खान, महेन्द्र चौधरी समेत सेंकडो की संख्या में आमजन मौजूद रहा।

Related Articles