चंवरा चौफुल्या में हुआ जीनियस कम्प्यूटर पर नि: शुल्क प्रशिक्षण शुरू
चंवरा चौफुल्या में हुआ जीनियस कम्प्यूटर पर नि: शुल्क प्रशिक्षण शुरू

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : भरत सिंह कटारिया
ककराना : निकटवर्ती ग्राम पंचायत चंवरा में सोमवार को महिला एवं बाल विकास विभाग के तत्वाधान में मुख्यमंत्री नारी शक्ति प्रशिक्षण एवं कौशल संवर्धन योजना का आर के सीएल से अधिकृत सेंटर जीनियस कम्प्यूटर संस्थान पर सुचना प्रोद्योगिकी विभाग उदयपुरवाटी के प्रोग्रामर पुष्पा सैनी व संरपच धर्मराज सैनी ने फिता काटकर शुभारंभ किया। संचालन बी.आर कटारिया ने अतिथियों का मान-सम्मान किया गया । संयोजक राजकुमार सैनी ने जानकारी देते हुए बताया कि बालिकाओं व महिलाओं को राज्य सरकार द्वारा चयनित (RS-CIT) 50 प्रशिक्षणार्थि नि: शुल्क कोर्स प्राप्त करेंगे।जिससे इस प्रशिक्षण में हर वर्ग की बालिकाओं व महिलाओं को लाभ मिलेगा। इस मौके पर भगवान सहाय ग्राम विकास अधिकारी चंवरा, अनिता, करिना, ज्योति, कषीश शर्मा, पुनम कुमारी, सुमन सैनी, मनीष सैनी, अजय कुमार आदि उपस्थित थे।