जयपुर में बिल्डिंग मालिक ने बिजनेसमैन को पीटा, धक्का देकर जमीन पर गिराया; एक के बाद एक कई थप्पड़ मारे, घसीटा
जयपुर में बिल्डिंग मालिक ने बिजनेसमैन को पीटा, धक्का देकर जमीन पर गिराया; एक के बाद एक कई थप्पड़ मारे, घसीटा

जयपुर : जयपुर में एक बिल्डिंग मालिक ने 55 साल के बिजनेसमैन की पिटाई कर दी और घसीटा। दोनों के बीच गेट बंद करने को लेकर विवाद हुआ था। पीड़ित की तरफ से मुहाना थाने में शिकायत दी गई, लेकिन एफआईआर दर्ज नहीं की गई है। घटना 6 मार्च की है। इसका वीडियो रविवार को सामने आया।
एक्सपोर्ट व्यापारी राहुल अग्रवाल के बेटे शिवांग अग्रवाल ने बताया- वह पिता के साथ इस्कॉन रोड स्थित गणेश नगर की श्री श्याम हाइट्स के फ्लैट 101 में तीन साल से रह रहा है। यह फ्लैट उनके पिता ने तीन साल पहले खरीदा था। बिल्डिंग मालिक सुभाष खर्रा आए दिन उन पर फ्लैट खाली करने का दबाव बनाता है। इसे लेकर पिता और बिल्डिंग मालिक के बीच विवाद हो चुका है।
पहले देखिए- मारपीट की तीन फोटोज…



सूचना के बाद भी पुलिस नहीं पहुंची
शिवांग अग्रवाल ने बताया- 6 मार्च को शाम 6 बजे के लगभग उनके पिता पार्किंग एरिया में आए थे। इस दौरान बिल्डिंग मालिक सुभाष खर्रा गेट पर खड़ा था। गेट बंद करने की बात को लेकर दोनों के बीच विवाद हो गया। देखते ही देखते दोनों के बीच गाली-गलौज होने लगी। इसके बाद सुभाष ने पिता को धक्का देकर नीचे गिरा दिया। गाली देते हुए एक के बाद एक कई थप्पड़ जड़ दिए। पिता से मोबाइल भी छीन लिया। पिता ने पुलिस कंट्रोल को सूचना भी दी, लेकिन पुलिस मौके पर नहीं पहुंची।
शिवांग ने बताया- वह शाम को जब घर पहुंचा। घटना की जानकारी मिलने पर एफआईआर दर्ज कराने के लिए मुहाना थाने पहुंचा। वहां मौजूद ड्यूटी ऑफिसर ने उन्हें एक कागज पर शिकायत लिखकर देने के लिए कहा। साथ ही कहा- एफआईआर सीआई के आने के बाद होगी। इसके बाद से न पुलिस मौके पर आई, न ही शिकायत दर्ज की गई।
पुलिस बोली- जांच की जा रही मुहाना थाने के हेड कॉन्स्टेबल सुरेश लाल ने बताया- लिखित शिकायत को परिवाद में रखकर जांच की जा रही है। इसके बाद एफआईआर दर्ज होगी।