अमर शहीद श्योराम गुर्जर (सेना मेडल) की पुण्यतिथि पर विशाल निशुल्क चिकित्सा परामर्श शिविर आयोजित
अमर शहीद श्योराम गुर्जर (सेना मेडल) की पुण्यतिथि पर विशाल निशुल्क चिकित्सा परामर्श शिविर आयोजित

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : डॉ अनिल शर्मा
शिमला : कैरियर एकेडमी माध्यमिक विद्यालय टीबा-बसई एवं डॉ. मान एलर्जी अस्थमा चेस्ट एवं कैंसर क्लिनिक जयपुर के सौजन्य से विशाल चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के संयोजक उम्मेद सिंह मान एवं रूपचंद सिराधना ने बताया की चिकित्सा शिविर का उद्घाटन वीरांगना सुनीता देवी ने किया। मुख्य अतिथि खेतड़ी विधायक प्रतिनिधि डॉ आदित्य थे। इस अवसर पर गुमानाराम पूर्व सरपंच, कन्हैयालाल टीबा ग्राम पंचायत सरपंच नारायण सिंह, उम्मेद सिंह अवाना, शीशराम, बिरदाराम टीबा, सूबेदार मेजर रामनिवास मान, राम मान, पूर्व जिला पार्षद जोगेंद्र मान, विद्याधर योगी गोरीर, अजय, नीरज, भवानी, नवीन, राहुल, मनजीत, जयप्रकाश, होशियार सिंह ईलाखर, कविता, मोनिका, मनीषा, तमन्ना, राजबाला एवं काफी संख्या में आसपास के ग्रामीण एवं महिलाएं मौजूद थी। जयपुर के विशेषज्ञ चिकित्सक एलर्जी अस्थमा व श्वास रोग विशेषज्ञ डॉ. लोकेश मानMD, कैंसर रोग विशेषज्ञ डॉ. अभिलाषा मान DNB, ब्रेन एंड स्पाइन न्यूरो सर्जन डॉ. अनुराग सिहाग Mch, हृदय रोग विशेषज्ञ कैलाश चंद्र DM, नाक कान गला रोग विशेषज्ञ डॉ. निखिल सोनी MS, हड्डी वह जोड़ प्रत्यारोपण डॉ. विवेक भाम्बूMS ने अपनी सेवाएं दी। शिविर में 260 रोगियों ने लाभ प्राप्त किया।