जेजेटी अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर बताएं महिलाओं के अधिकार एवं कानून
बालिकाओं ने लगाई विभिन्न व्यंजनों की स्टालें

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : चंद्रकांत बंका
झुंझुनूं : श्री जगदीश प्रसाद झाबरमल टीबड़े वाला विश्वविद्यालय में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर महिला विकास प्रकोष्ठ की ओर से “महिला उद्यमिताएं प्रबंधन” विषय पर आधारित विभिन्न व्यंजनों की स्टालें लगाई गई जानकारी देते हुए प्रकोष्ठ प्रभारी डॉ. सोनू सारण ने बताया कि इस अवसर पर बड़ौदा क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक के हितेश शर्मा द्वारा रोजगार महिला उद्यमिता सहित सरकारी योजनाओं के बारे में स्टॉल के माध्यम से जानकारी दी गई।इस अवसर पर मुख्य अतिथि डेंटल सर्जन डॉक्टर मीना शेखावत के द्वारा फीता काटकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विभिन्न वक्ता महिलाओं ने महिला के अधिकारों एवं कानून के बारे में सभी को जानकारी दी। कार्यक्रम में लगी स्टालो में प्रथम विज्ञान विभाग की छात्राएं रही, द्वितीय कला एवं मानवीकी विभाग रहा एवं तृतीय स्थान विधि विभाग ने हासिल किया विजेताओं को पुरस्कार भी प्रदान किए गए।निर्णायक मंडल में अतिथियों सहित होम साइंस विभाग अध्यक्ष डॉ. सविता सांगवान थी इस अवसर पर डॉ. राम दर्शन फोगाट डॉ. अनिल कड़वासरा डॉ. इकराम कुरैशी, डॉ. महेश सिंह राजपूत, डॉ. नाजिया हुसैन, डॉ. अनंता शांडिल्य, डॉ. विजय माला ,डॉ.अंजना शर्मा, ज्योति सोनी डा.कीर्ति सहित विश्वविद्यालय स्टाफ एवं विद्यार्थी मौजूद रहे ।कार्यक्रम का संचालन आरती पवार ने किया।