फर्जी पुलिसवाला गिरफ्तार, थ्री स्टार लगाकर घूमता था:पत्नी की हत्या के आरोपी ने टोपी पर IPS लिखवा रखा था; जयपुर-भीलवाड़ा में कर चुका ठगी
फर्जी पुलिसवाला गिरफ्तार, थ्री स्टार लगाकर घूमता था:पत्नी की हत्या के आरोपी ने टोपी पर IPS लिखवा रखा था; जयपुर-भीलवाड़ा में कर चुका ठगी

सीकर : सीकर में एक फर्जी पुलिसकर्मी को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी राजस्थान पुलिस की वर्दी में कंधे पर तीन स्टार लगाकर, टोपी पर IPS का बैज और पैरों में लाल जूते पहनकर घूमता था। उसकी संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखने के बाद पुलिस ने उसे हिरासत में लिया। जांच में सामने आए चौंकाने वाले खुलासे में पता चला कि आरोपी पर अपनी पत्नी की हत्या करने का आरोप है। इतना ही नहीं, जयपुर और भीलवाड़ा में भी ठगी के कई मामलों में वांछित है।
आरोपी अपनी फर्जी पहचान का इस्तेमाल कर सीकर सहित कई धार्मिक स्थलों पर IPS अधिकारी बनकर VIP ट्रीटमेंट लेता था। पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है।
फर्जी पुलिस अधिकारी कैसे पकड़ा गया, 6 पॉइंट में जानें पूरा मामला
1. मुखबिर से मिली सूचना जीणमाता थानाधिकारी दलीप सिंह ने बताया- पिछले 3-4 दिनों से सूचना मिल रही थी कि इलाके में एक पुलिसकर्मी घूम रहा है, जो जीणमाता मंदिर में दर्शन करने भी गया था। 7 मार्च को मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम उदयपुरा बस स्टैंड पहुंची। वहां दुकानों के आगे एक आदमी राजस्थान पुलिस की वर्दी पहने हुए खड़ा था। उसकी वर्दी पर थ्री स्टार और टोपी पर IPS लिखा हुआ था। साथ ही वर्दी पर लगी डोरी भी अलग थी।
2. पूछताछ में खुला सच पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम सुरेश चौधरी (31) निवासी नारेडा, फागी बताया। उसने कहा कि वह कोतवाली थाना सीकर में पोस्टेड है और 2-3 महीने पहले ही भर्ती हुआ है। जब पुलिस टीम ने सीकर के कोतवाली थाना इंचार्ज का नाम बताया तो वह चुप हो गया। आईडी और पुलिस कार्ड मांगने पर उसने स्वीकार किया कि वह राजस्थान पुलिस में नौकरी नहीं करता है।
3. VIP बनकर घूमता था आरोपी पुलिस की वर्दी पहनकर लोगों को धोखे में रखकर अपने काम करवा लेता था। वह सीकर सहित अन्य कई धार्मिक स्थलों पर जाकर VIP ट्रीटमेंट भी ले चुका है। लोगों का विश्वास जीतकर उनसे पैसे ऐंठता था।
4. जयपुर में की ठगी जयपुर में मनोज आसीवाल से 5 लाख रुपए ठगे थे। उसने मनोज को खुद का लोन क्लियर करने के लिए बैंक में जमा करवाने और अगले ही दिन पैसे वापस देने की बात कही थी। कोतवाली में प्रभुदयाल से बैंक कर्मचारी बनकर 1 लाख रुपए ठग लिए।
5. भीलवाड़ा में भी वारदात भीलवाड़ा के शाहपुरा में एक मोबाइल दुकान पर जाकर खुद को पुलिस इंस्पेक्टर बताया। वहां से 18 हजार रुपए का मोबाइल लेकर फरार हो गया। पैसे देने के नाम पर दुकानदार को धोखा दिया।
6. पत्नी के मर्डर का आरोपी सबसे चौंकाने वाला खुलासा यह हुआ कि आरोपी की पत्नी सुनीता 28 मार्च 2020 को मकान के सामने मृत अवस्था में मिली थी। ससुराल वालों ने आरोपी के खिलाफ फागी पुलिस थाने में हत्या का मामला दर्ज कराया था। पूर्व में दर्ज सभी मामलों में आरोपी जमानत पर है।