सीकर-जयपुर रूट पर बस ने गोवंशों को कुचला:3 की मौत, 4 घायल, आरोपी ड्राइवर मौके से हुआ फरार
सीकर-जयपुर रूट पर बस ने गोवंशों को कुचला:3 की मौत, 4 घायल, आरोपी ड्राइवर मौके से हुआ फरार

चौमूं : चौमूं में नेशनल हाईवे-52 पर शनिवार सुबह सीकर से जयपुर जा रही लोक परिवहन की बस ने टोड़ी मोड़ के पास गायों के झुंड को टक्कर मार दी। हादसे में तीन गायों की मौके पर ही मौत हो गई। दो-तीन गायें घायल हो गईं। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बस में सवार यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई।
घटना के बाद बस ड्राइवर मौके से फरार हो गया। स्थानीय लोगों ने ड्राइवर की लापरवाही का विरोध किया। सूचना मिलते ही हरमाड़ा पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने क्रेन की मदद से बस को सड़क से किनारे हटवाया और यातायात सुचारू करवाया। पुलिस ने बस को जब्त कर लिया है और फरार ड्राइवर की तलाश की जा रही है। घटना के बाद मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई थी।