[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

महिला कॉन्स्टेबल ने बचाई बुजुर्ग दंपती की जान,ट्रेन में चढ़ते वक्त बिगड़ गया था संतुलन, पति भी बड़े बैग के साथ चलती गाड़ी में चढ़ने लगा


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
अजमेरटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

महिला कॉन्स्टेबल ने बचाई बुजुर्ग दंपती की जान,ट्रेन में चढ़ते वक्त बिगड़ गया था संतुलन, पति भी बड़े बैग के साथ चलती गाड़ी में चढ़ने लगा

महिला कॉन्स्टेबल ने बचाई बुजुर्ग दंपती की जान,ट्रेन में चढ़ते वक्त बिगड़ गया था संतुलन, पति भी बड़े बैग के साथ चलती गाड़ी में चढ़ने लगा

अजमेर : अजमेर में आरपीएफ कॉन्स्टेबल की सजगता से एक महिला यात्री ट्रेन की चपेट में आने से बच गई। दरअसल, शुक्रवार को अजमेर रेलवे स्टेशन पर प्लेटफॉर्म संख्या 3 पर जन शताब्दी एक्सप्रेस रवाना होने पर एक वृद्ध महिला यात्री भागते हुए चलती ट्रेन में चढ़ने की कोशिश में असंतुलित हो गई थी।

ड्यूटी पर तैनात कॉन्स्टेबल रेणु कुमारी ने सजगता दिखाते हुए दौड़ कर महिला को संभाल लिया और गिरने से बचाया, अन्यथा महिला प्लेटफार्म व ट्रेन के बीच आ सकती थी। इसके बाद वृद्ध महिला का पति एक बड़े बैग के साथ चलती गाड़ी में चढ़ने लगा एवं असंतुलित होकर ब्रिज के पास गिर गया। कॉन्स्टेबल ने तत्परता से उसे बचाया।

बाद में ट्रेन रुकवा कर बीके कौल नगर निवासी विमल चंद जैन और उनकी पत्नी को सकुशल ट्रेन में बैठाकर रवाना किया। दोनों अजमेर से दिल्ली सरायरोहिल्ला जा रहे थे। घटना के प्रत्यक्षदर्शी यात्रियों ने महिला कॉन्स्टेबल की सजगता की सराहना की ।

Related Articles