सीएमएचओ डॉ गुर्जर ने की राष्ट्रीय क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम की समीक्षा कर दिए निर्देश
कार्यक्रम की कम प्रगति पर सीएमएचओ ने जताई नाराजगी, बीसीएमओ, बीपीएम सहित एनटीईपी कार्मियों को दिए सभी पेरामीटर पूर्ण करने के निर्देश

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : चंद्रकांत बंका
झुंझुनूं : राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के तहत जिले में विशेष अभियान के रूप में संचालित टीबी मुक्त ग्राम पंचायत अभियान और एडल्ट टीबी वैक्सीनेशन कैंपेन की तैयारियों को लेकर सीएमएचओ डॉ. छोटेलाल गुर्जर की अध्यक्षता में शुक्रवार को क्षय निवारण केंद्र पर समीक्षा बैठक का आयोजन हुआ। बैठक में डॉ. गुर्जर ने अभियान के तहत बिंदूवार ब्लॉक स्तर पर होने वाली विभिन्न गतिविधियों की समीक्षा कर निर्धारित अवधि में शत-प्रतिशत संपादित कर रिपोर्ट भिजवाने के निर्देश दिए। साथ ही जिले में यूडीएसटी व टीबी जांच दर बढ़ाने के दिशा में प्रत्येक सीएचसी पर 15, एसडीएच पर 20 से 25 तथा जिला अस्पताल में 30 बलगम सेम्पलों की जांच प्रतिदिन करने का लक्ष्य आवंटित कर प्रतिदिन रिपोर्ट करने के निर्देश दिए गए। बैठक में सीएमएचओ डॉ. गुर्जर ने निक्षय पोर्टल में मरीजों की आभा आई तीन दिवस में पूर्ण करने, शत-प्रतिशत मरीजों की डीपीटी पूर्ण करने तथा उपचार पर चले रहे सभी मरीजों का निक्षय में इन्द्राज करने के निर्देश दिए।
सीएमएचओ ने झुंझुनूं अर्बन व बुहाना ब्लॉक में निक्षय मित्रों की कम संख्या पर नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने टीबी कंट्रोल कार्यक्रम से जुड़े अधिकारियों और स्टॉफ से टीबी मरीजों के उपचार को लेकर गंभीरता बरतने के निर्देश दिए और कहने के बावजूद कार्य में लापरवाही बरतने वाले स्टॉफ के खिलाफ कार्यवाही के लिए प्रपोजल भेजने के निर्देश डीटीओ को दिए। उन्होंने संबंधित तीन दिवस में एसटीएस, डीपीएम अर्बन व बीसीएमओ को क्षेत्र के स्वयंसेवी संगठनों, भामाशाह, जनप्रतिनिधियों से संपर्क कर निक्षय मित्र बनने के लिए प्रेरित करने के निर्देश दिए। सीएमएचओ डॉ. गुर्जर ने बैठक में अनुपस्थित रहे मलसीसर ब्लॉक एसटीएस को कारण बताओ नोटिस देने के निर्देश दिए। जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ. विजयसिंह ने टीबी मुक्त ग्राम पंचायत अभियान के तहत पात्र ग्राम पंचायतों का वेरिफिकेश कर प्रपत्र-2 कार्यालय में भिजवाने के निर्देश दिये। साथ ही ब्लॉक स्तरीय समस्त गतिविधियों को समय पर संपादित कर ऑन लाईन रिपोर्ट भिजवाने, टीबी के मरीजों के संपर्क में रहने वाले व्यक्तिओं में सीवाई टीबी स्कीन टेस्ट के निर्देश दिए। बैठक में 18 मार्च से शुरू होने जा रहे टीबी वैक्सीनेशन कैंपेन की तैयारियों की समीक्षा की गई।
बैठक में सीएमएचओ डॉ गुर्जर सभी बीसीएमओ को वैक्सीन की सप्लाई ले जाने, संस्थानों पर अभियान के बैनर पोस्टर लगाने और व्यक्तिक संचार कर लोगो को वैक्सीनेशन के प्रति जागरूक करने के निर्देश दिए। बैठक में डीटीओ डॉ विजय सिंह, सभी बीसीएमओ मय बीपीएम, अर्बन डीपीएम सियाराम पूनिया, डीपीसी डॉ. महेश कड़वासरा, आनंद चौधरी, मोहन चाहर सहित समस्त बीसीएमओ, एसटीएस, एसटीएलएस उपस्थित रहें।