मुख्य बाजार में अतिक्रमण से आवागमन प्रभावित:नगरपालिका की बैठक के 3 हफ्ते बाद भी नहीं हटा अवैध कब्जा
मुख्य बाजार में अतिक्रमण से आवागमन प्रभावित:नगरपालिका की बैठक के 3 हफ्ते बाद भी नहीं हटा अवैध कब्जा

उदयपुरवाटी : उदयपुरवाटी के मुख्य बाजार में दुकानदारों द्वारा किए गए अतिक्रमण से आम नागरिकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। टोडीमुंडा बालाजी से टीटेड़ा तक और पुरानी मंडी से नई मंडी के मार्ग पर दुकानदारों ने अपनी दुकानों के सामने सामान रखकर रास्ते को संकरा कर दिया है। कई दुकानदारों ने दुकान से 6 फीट तक का क्षेत्र कब्जा लिया है। वे तख्ते और स्टैंड लगाकर सड़क पर अतिक्रमण कर रहे हैं। इस समय बड़ी संख्या में श्याम पदयात्री इस मार्ग से गुजर रहे हैं, जिन्हें संकरे रास्तों से निकलने में कठिनाई हो रही है।
14 फरवरी को नगर पालिका सभागार में हुई साधारण सभा की बैठक में पार्षदों ने सर्वसम्मति से एक सप्ताह में सभी अतिक्रमण हटाने का प्रस्ताव पारित किया था। लेकिन तीन सप्ताह बीत जाने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की गई है। बाजार में दिनभर कई बार जाम की स्थिति बनती है। ग्राहक अपनी बाइक बेतरतीब तरीके से खड़ी करते हैं और सामान सप्लाई करने वाले वाहन दुकानों के सामने रुक जाते हैं। इससे निशान लेकर चलने वाले श्रद्धालुओं को विशेष परेशानी होती है।
नगर पालिका चेयरमैन रामनिवास सैनी ने कहा कि कर्मचारियों की कमी के कारण कार्रवाई में देरी हो रही है।
ईओ तौफिक अहमद ने बताया कि अतिक्रमण चिह्नित कर लिए गए हैं और जल्द ही अभियान चलाकर इन्हें हटा दिया जाएगा।