[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

सीकर में विदेश भेजने के नाम पर मजदूर से ठगी:रुपए लेकर ऑफर लेटर नहीं दिया, मालदीव भेजने का झांसा दिया था


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसीकर

सीकर में विदेश भेजने के नाम पर मजदूर से ठगी:रुपए लेकर ऑफर लेटर नहीं दिया, मालदीव भेजने का झांसा दिया था

सीकर में विदेश भेजने के नाम पर मजदूर से ठगी:रुपए लेकर ऑफर लेटर नहीं दिया, मालदीव भेजने का झांसा दिया था

सीकर : विदेश भेजने के नाम पर मजदूर से हजारों की ठगी करने का मामला सामने आया है। आरोपियों ने मजदूर को मजदूरी करने के लिए विदेश भेजने का झांसा दिया और पैसे हड़प लिए। मजदूर न ही विदेश जा पाया और न ही पैसे वापस मिले। मामला सीकर जिले के दांतारामगढ़ थाना क्षेत्र का है।

मालदीव में रिनोवेशन के काम का झांसा दिया

एसीजेएम कोर्ट, दांतारामगढ़ में दी शिकायत में शिकायतकर्ता रामनिवास (36) निवासी दांतारामगढ़ (सीकर) ने बताया कि वह गांव में टाइल मार्बल लगाने का काम करता है। उसका संपर्क रियासत अली मकराना से हुआ। तोर रियासत अली व आरिफ अहमद से हुआ। रियासत ने रामनिवास को अपने घर बुलाकर कहा कि हनीमाधू अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा (मालदीव) के रिनोवेशन का कार्य चल रहा है जहां मजदूरों की आवश्यकता है। वह मालदीव में कार्य करने के लिए मजदूरों को भेज रहा है। मालदीव जाने का खर्च 80 हजार रुपए लगता है। जहां काम करने का कंपनी अच्छा पैकेज देती है।

80 हजार भेजने को कहा

रामनिवास आरोपियों के झांसे में आ गया। जिसके बाद उसने मालदीव जाने की हां कर दी। इसके बाद रामनिवास ने आरोपियों को 80 हजार रुपए दे दिए। तब आरोपी ने कहा कि वह उसकी टिकट कंफर्म करवा देगा और ऑफर लेटर भी वॉट्सऐप पर भेज देगा। काफी समय बीत जाने के बाद भी आरोपियों ने कोई टिकट नहीं भेजी गई। जिसके बाद रामनिवास को ठगी का पता चला। शिकायतकर्ता ने आरोपियों से पैसे मांगे तो उन्होंने पैसे देने से मना कर दिया। फिलहाल कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मामले की जांच एएसआई रामसहाय कर रहे हैं।

Related Articles