[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक परीक्षा में शानदार सफलता प्राप्त करने के लिए महत्वपूर्ण टिप्स


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक परीक्षा में शानदार सफलता प्राप्त करने के लिए महत्वपूर्ण टिप्स

माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक परीक्षा में शानदार सफलता प्राप्त करने के लिए महत्वपूर्ण टिप्स

माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान द्वार निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार अयोजित होने वाली माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक परीक्षा में शानदार सफलता प्राप्त करने के लिए विद्यार्थियों को कुछ बातों का विशेष ध्यान रखना चाहिए ताकि परिक्षा मे उलेखनीय उपलब्धि प्राप्त की जा सके। कुछ महत्वपूर्ण टिप्स इस प्रकार हैं-

परीक्षा से पूर्व तैयारी
1.परीक्षा के लिए जरूरी सामान जैसे पेन , पेन्सिल, रबर, स्केल पानी की बोतल पहले से तैयार कर ले।
2. स्कूल ड्रेस जूते व मौजे पहले से तैयार करके रखे।
3. प्रवेश पत्र समय पर विधालय से प्राप्त कर ले।
4.परिक्षा हाँल मे अनावश्यक तनाव से मुक्ति हेतु सभी विषयो का दो से तीन बार रिवीजन अवश्य कर ले।
5. परीक्षा से पूर्व ही अंको का लक्ष्य तय करके उसी के अनुरूप अध्ययन करें।
6. परीक्षा के डर को अपने दिमाग से निकाले इसके लिए नियमित अध्ययन करे लगभग सात से आठ घण्टे प्रतिदिन।
7. तनाव से मुक्ति हेतु प्रतिदिन योग व व्यायाम अवश्य करें।

परीक्षा के दौरान – क्या करें
1.सुबह जल्दी उठे व तरोताजा होकर योग व व्यायाम करने के बाद शीघ्रता से नोट्स पूर्ण करें।
2. एक साथ नही ब्रेक लेकर पढाई करे व ब्रेक के दौरान अपने आप को खुश रखें।
3. पाठ्यक्रम के अनुसार पढ़ाई करे
4. भरपूर नींद ले।
5. समय से आधा घण्ट पूर्व परीक्षा केन्द्र पर पहुँचे।
6. टाईम टेबल का पालन करे।
7. सोशल मिडिया से दूरी बनाएं रखें।
8. अपने अन्दर सकारात्मक ऊर्जा बनाए रखें।
9. प्रश्नपत्रो को देखकर घबराए नही।
10. प्रश्न पत्र हल करते समय उन्ही प्रश्नो को हल करे जो आप आसानी से हल कर सकते हैं तथा उनका प्राथमिकता क्रम तय करे,सभी प्रश्नों का उतर देने की कोशिश करें।
11. समय का समुचित उपयोग करे।
12. परीक्षा भवन में अपना धैर्य व आत्मविश्वास बनाए रखें व अपनी मेहनत पर पूर्ण विश्वास रखे निश्चित रुप से आपकी मेहनत का परिणाम बेहतर होगा आपके माता -पिता व गुरुजनों का आर्शीवाद आपके साथ रहेगा।
13. परीक्षा के दौरान परीक्षा हॉल में शांत चित बैठे । प्रश्न पत्र प्राप्त होने पर दो से तीन मिनट तक ध्यान से पढे तथा उसके बाद ही हल करना शुरु करे। जो प्रश्न हल कर ले उस पर सही का निशान लगा दे।
14. प्रश्न पत्र के प्रत्येक खण्ड को उचित समय दे व समय के प्रति सजग रहे।
15. प्रश्न पत्र हल करने के बाद शेष समय मे अपनी उत्तर पुस्तिका की फिर से जांच कर ले कि कोई प्रश्न हल करने से तो नही रह गया है।

परीक्षा के दौरान – क्या ना करें
1. नकारात्मक लोगो से दूर रहें।
2. अनावश्यक तनाव न ले व न किसी को दे।
3. ऐसा आहार न ले जिससे आपका स्वास्थ्य खराब हो जाए।
4. मोबाईल का उपयोग बंद कर दे l
5. ऐसे खेल भी न खेले जिससे शारीरिक परेशानी का सामना करना पड़े।
6. उन दोस्तो से दूरी बनाए रखे जो पढ़ाई से ध्यान भटकाते हो।

परीक्षा के बाद क्या करे
1. किए गए पेपर का पश्चाताप बिल्कुल भी नही करे।
2. अगले प्रश्न-पत्र की तैयारी शुरु कर दे व किन्ही प्रश्नपत्रों के बीच अन्तराल ज्यादा है तो उस विषय की तैयारी करे जिसमे आप कमजोर है।
3. 6 से 7 घण्टे की भरपूर नींद ले l
4. समय को अनावश्यक बर्बाद न करे
5. मॉडल प्रश्नपत्रों को ज्यादा से ज्यादा हल करे।
स्मार्ट बने व स्मार्ट तरिके से अध्ययन करके बोर्ड परीक्षा में सर्वाधिक सफलता प्राप्त करे इन्ही शुभकामनाओ के साथ….

अंजू चौधरी, व्याख्याता (रसायन विज्ञान), शहीद कर्नल जेपी जानू रा उ मा वि झुंझुनूं 

Related Articles