[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

जेल पर पत्थर फेंकने वाले तीन आरोपी गिरतार


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

जेल पर पत्थर फेंकने वाले तीन आरोपी गिरतार

जेल पर पत्थर फेंकने वाले तीन आरोपी गिरतार

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद अली पठान

चूरू : सादुलपुर में रात के अंधेरे में उपकारा गृह में पत्थर बाजी करने तथा राज कार्य में बाधा पहुंचाने के आरोप में पुलिस ने तीन फरार आरोपियों को गिरतार किया है। घटना के काम में ली गई एसयूवी को भी जब्त करने में पुलिस ने सफलता प्राप्त की है। थानाधिकारी राजेश कुमार सिहाग ने बताया कि घटना के बाद एसपी जय यादव के निर्देशन में तथा स्थानीय पुलिस अधिकारियों के सुपरविजन में एक टीम का गठन किया। टीम ने सीसीटीवी कैमरों को खंगाल कर आरोपियों की पहचान करने का प्रयास शुरू किया। उन्होंने बताया कि मामले में आरोपी अमित कुमार पुत्र बाबूलाल उम्र 22 साल निवासी, माणोता कला पुलिस थाना खेतड़ी जिला झुंझुनूं हाल हमीरवास तथा जोगेंद्र पुत्र अमर सिंह उम्र 22 साल निवासी भोजाण पुलिस थाना हमीरवास, सन्टी पुत्र राम सिंह उम्र 22 साल निवासी नवा पुलिस थाना हमीरवास को गिरतार कर उनके कब्जे से घटना के काम में लगी एसयूवी को बरामद की।

गिरतार आरोपी अमित कुमार निवासी माणोता कला जिला झुंझुनूं को 22 फरवरी को अवैध हथियार सहित पुलिस थाना सिधमुख ने गिरतार कर, मामले की जांच कर जेल भिजवाया था। आरोपी अमित जेल जाने के कारण तथा जेल में उसकी इच्छा अनुसार सामान उपलब्ध नहीं करवाने से नाराज था। आरोपी उसी रोज शाम को अपने साथी जोगेंद्र निवासी भोजाण , सन्टी जाट निवासी नवा, योगेश, हरेंद्र निवासी कामाण तथा ढोला उर्फ धोलु निवासी कामाण को साथ लेकर अपनी अपनी एसयूवी में देर रात करीब 2:15 बजे उपकारा गृह की पीछे दीवार के पास आए तथा गाड़ी से नीचे उतरकर उपकार गृह पर पत्थर फेकने लगे। इस दौरान प्रहरी रामकेश कारागार के पीछे ही दीवार के पास रात्रि ड्यूटी पर था जिसने आरोपियों को आवाज देकर भगाने लगा। लेकिन प्रहरी की ओर से राज कार्य करते समय बाधा पहुंचाने के लिए आरोपी पत्थर फेंकने लगे जिसके कारण प्रहरी को पत्थर लगे।

उसने दीवार के पीछे छुपकर अपना बचाव किया। इसी समय कारागार के अंदर ड्यूटी कर रहे प्रहरी सीताराम को भी पत्थर की चोट लगी। आरोपी घटनाकरित कर गाड़ी में सवार होकर फरार हो गए।

Related Articles