करोड़ों रुपए का दान देकर अमेरिकन प्रवासी डॉ राजेंद्र सिंह लुणायच कैरु राजकीय विद्यालय के प्रति हुए भावुक
करोड़ों रुपए का दान देकर अमेरिकन प्रवासी डॉ राजेंद्र सिंह लुणायच कैरु राजकीय विद्यालय के प्रति हुए भावुक

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : रविन्द्र पारीक
कैरु : स्वतंत्रता सेनानी स्वर्गीय रामलाल सुंडा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कैरु में दिनांक 4 मार्च 2025 को कैरु निवासी एवं अमेरिका प्रवासी डॉ राजेंद्र सिंह लुणायच जिन्हें विश्व में फादर ऑफ वॉयरलैस कम्युनिकेशन के रूप में जाना जाता हैं वे अपनी बहिन मोहिनी देवी के साथ अपने पैतृक गांव कैरु के विद्यालय में पधारने पर एक भव्य स्वागत के साथ इनका अभिनंदन किया गया जिसमें मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी अशोक शर्मा, अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक एवं कैरु विद्यालय के पूर्व विद्यार्थी उम्मेद सिंह महला, सरपंच प्रतिनिधि ओमप्रकाश कैरु सहित गांव के गणमान्य लोग उपस्थित थे ।
संस्था प्रधान आशा मीणा के निवेदन पर विद्यालय को 5 कक्षा कक्ष मय स्मार्ट बोर्ड और स्मार्ट फर्नीचर, 10 लेटेस्ट जेनरेशन कंप्यूटर, 5 किलोवाट का पूरे विद्यालय के लिए सोलर प्लांट, विद्यालय परिसर के लिए इंटरलॉक, स्कूल का भव्य मुख्य द्वार ,पेयजल के लिए ट्यूबवेल एवं कृषि संकाय के लिए संभावित 2 हेक्टर कृषि भूमि का दान डॉ राजेंद्र सिंह लूनायच ने अपने माता पिता स्वर्गीय रुक्मिणी देवी एवं स्वर्गीय चैन सिंह लुणायच की स्मृति में किया ।
उन्होंने अपने उद्बोधन में 1960 के दशक में आने वाली विषम परिस्थितियां होने के बावजूद भी पढ़ाई एवं जीवन की सफलताओं पर प्रकाश डाला। उन्होंने अपने उद्बोधन में विद्यालय के सामने भविष्य में आने वाली किसी भी आवश्यकता के लिए सदैव तत्पर रहने का संकल्प दोहराया। इस अवसर पर भामाशाह मोहिनी देवी ने विद्यालय को मिठाई एवं उपहार दिए। विद्यालय प्राचार्य बालचंद सोडा एवं स्टाफ ने सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त किया तथा कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर ज्ञान प्रकाश शर्मा ने किया।