भारत ईवी रैली 2025 : शिखर सम्मेलन का आयोजन
सिंघानिया विश्वविद्यालय के अध्यक्ष मनोज कुमार ने बतौर वक्ता और पैनलिस्ट रखी प्रभावशाली उपस्थिति

पचेरी कलां : नई दिल्ली के पीएचडी हाउस में भारत इलेक्ट्रिक व्हीकल (ईवी) रैली 2025 और इलेक्ट्रिक मोबिलिटी क्रांति में तेजी लाने पर एक महत्वपूर्ण शिखर सम्मेलन का आयोजन किया गया। यह प्रतिष्ठित आयोजन सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय, बिजली मंत्रालय, भारी उद्योग मंत्रालय और इन्वेस्ट इंडिया के सहयोग से संपन्न हुआ।
इस अवसर पर सिंघानिया विश्वविद्यालय के माननीय अध्यक्ष डॉ. मनोज कुमार (रिटायर्ड आईएएस) को एक प्रतिष्ठित वक्ता और पैनलिस्ट के रूप में आमंत्रित किया गया। उन्होंने भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों के विकास, टिकाऊ परिवहन प्रणाली और हरित ऊर्जा को बढ़ावा देने पर अपने विचार प्रस्तुत किए। उन्होंने कहा, “भारत इलेक्ट्रिक मोबिलिटी के क्षेत्र में क्रांतिकारी परिवर्तन की ओर बढ़ रहा है। हमें नवाचार और स्वदेशी तकनीक के बल पर ऐसा ईकोसिस्टम तैयार करना होगा, जहां इलेक्ट्रिक वाहन आम जनता के लिए सुलभ, किफायती और पर्यावरण हितैषी बनें। शिक्षा और उद्योग के सामंजस्य से ही इस लक्ष्य को प्राप्त किया जा सकता है।
कार्यक्रम का नेतृत्व पीएचडी चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (PHDCCI) के सीईओ एवं महासचिव डॉ. रणजीत मेहता और उपमहासचिव डॉ. जतिंदर सिंह ने किया। उन्होंने भारत के इलेक्ट्रिक मोबिलिटी सेक्टर के उज्जवल भविष्य और नीति निर्माण में उद्योग जगत की महत्वपूर्ण भूमिका पर अपनी अंतर्दृष्टि साझा की। शिखर सम्मेलन में इलेक्ट्रिक वाहन उद्योग के विस्तार, सरकारी नीतियों, हरित ऊर्जा समाधानों और ईवी चार्जिंग इन्फ्रास्ट्रक्चर जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर गहन चर्चा हुई। विशेषज्ञों ने “नवाचार को आगे बढ़ाना, भविष्य को सशक्त बनाना” की प्रतिबद्धता के साथ भारत को वैश्विक इलेक्ट्रिक मोबिलिटी हब बनाने के लक्ष्य पर जोर दिया। इस आयोजन ने सरकार, उद्योग जगत और विशेषज्ञों के बीच सहयोग को मजबूत करने के साथ-साथ भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों के भविष्य को आकार देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बढ़ाया।
इस अवसर पर विश्वविद्यालय प्रशासन ने कहा इतने बड़े मंच पर संस्था का प्रतिनिधित्व अपने आप में एक खास मायने रखता हैं और ये हम सब के लिए गर्व की बात हैं। सिंघानिया विश्वविद्यालय भी इस दिशा में रिसर्च और डेवलपमेंट के माध्यम से महत्वपूर्ण योगदान देने के लिए प्रतिबद्ध है।