[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

सीकर सांसद का आरोप- राजनीतिक द्वेषता से हटाया नीमकाथाना जिला:जन सुनवाई में कहा- आज तक किसी सरकार ने पहले से बने जिले, तहसील नहीं हटाए, भाजपा हार का बदला ले रही


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसीकर

सीकर सांसद का आरोप- राजनीतिक द्वेषता से हटाया नीमकाथाना जिला:जन सुनवाई में कहा- आज तक किसी सरकार ने पहले से बने जिले, तहसील नहीं हटाए, भाजपा हार का बदला ले रही

सीकर सांसद का आरोप- राजनीतिक द्वेषता से हटाया नीमकाथाना जिला:जन सुनवाई में कहा- आज तक किसी सरकार ने पहले से बने जिले, तहसील नहीं हटाए, भाजपा हार का बदला ले रही

नीमकाथाना : सीकर सांसद अमराराम ने नीमकाथाना में पंचायत समिति सभागार में जनसुनवाई की। इस दौरान उन्होंने क्षेत्र में पानी की गंभीर समस्या पर चिंता जताई। सांसद ने जल जीवन मिशन की कमियों को उजागर किया। उन्होंने बताया कि ट्यूबवेल, टंकी और पाइपलाइन तो बन गई, लेकिन कनेक्शन नहीं दिए गए।

नीमकाथाना जिला और सीकर संभाग हटाए जाने पर उन्होंने कड़ी प्रतिक्रिया दी। सांसद ने कहा कि पिछले 40 सालों में सरकारें बदलीं, लेकिन किसी ने तहसील-जिला नहीं हटाया। केवल भाजपा सरकार ने राजनीतिक द्वेष में यह कदम उठाया। अमराराम ने आरोप लगाया कि भाजपा ने सीकर से गंगानगर तक मिली हार का बदला लेने के लिए संभाग और जिलों को समाप्त किया। उन्होंने कहा कि सरकार अब छोटी ग्राम पंचायत और पंचायत समिति बनाने की बात कर रही है।

सांसद ने चेतावनी दी कि डेढ़ साल तक चली व्यवस्था को छीनने का जवाब शेखावाटी और नीमकाथाना की जनता देगी। उन्होंने कहा कि जैसे लोकसभा में भाजपा का सफाया हुआ, वैसे ही जनसुविधाएं छीनने वालों का भी सफाया होगा। साथ ही उन्होंने लोकसभा में सीकर संभाग और नीमकाथाना जिले की बहाली की मांग उठाने का आश्वासन दिया।

एसएफआई ने सौंपा ज्ञापन

छात्र संगठन एसएफआई ने SNKP महाविद्यालय में खेल मैदान को विकसित करवाने, PTI लगवाने और कमला मोदी कॉलेज में विज्ञान वर्ग में पीजी संचालित करवाने तथा कला वर्ग में नए विषयों की स्वीकृति NCC शुरू करवाने सहित अन्य मांगों को लेकर सांसद कॉमरेड अमराराम जी को दिया ज्ञापन।

Related Articles