ओलावृष्टि से फसल नष्ट हुई, कलेक्ट्रेट पर किसानों का प्रदर्शन:100 प्रतिशत बीमा क्लेम और सरकार से मुआवजे की मांग
ओलावृष्टि से फसल नष्ट हुई, कलेक्ट्रेट पर किसानों का प्रदर्शन:100 प्रतिशत बीमा क्लेम और सरकार से मुआवजे की मांग

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : चंद्रकांत बंका
झुंझुनूं : झुंझुनूं के ग्राम पंचायत बनगोठड़ी कलां, बनगोठड़ी खुर्द, छापड़ा, बेरी और लिखवा में 28 फरवरी को आई ओलावृष्टि से किसानों की फसलें पूरी तरह नष्ट हो गई। सरसों, गेहूं, चना, मेथी सहित सभी फसलें खेतों में तबाह हो गई। किसानों ने 100% नुकसान की भरपाई के लिए बीमा क्लेम और सरकारी मुआवजे की मांग करते हुए कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों का नेतृत्व कर रहे किसान संजय बांगड़वा ने कहा कि हर साल किसान क्रेडिट कार्ड खातों से बीमा की राशि काटी जाती है, लेकिन बीमा कंपनियां कभी उचित मुआवजा नहीं देती।
उन्होंने बताया कि इस बार भी कंपनी के अधिकारी फोन नहीं उठा रहे हैं और पटवारी नुकसान कम दिखाकर किसानों के साथ अन्याय कर रहे हैं। किसानों की मांग है कि उन्हें 100% बीमा क्लेम दिया जाए, अन्यथा वे बड़ा आंदोलन करेंगे। अगर मांगें पूरी नहीं हुईं, तो पहले तहसील और फिर जिला स्तर पर बड़े आंदोलन की चेतावनी दी गई है। किसान भुखमरी के कगार पर हैं और जल्द से जल्द सहायता चाहते हैं।
प्रदर्शन में शामिल किसान हवासिंह बनगोठड़ी, बलवान सिंह, निरंजन सिंह, विनोद कुमार, राहुल, धर्मवीर, गने सिंह, कृष्ण बांगड़वा, वीर सिंह, सुरेंद्र सहित सैकड़ों लोगों ने प्रशासन से तुरंत राहत देने की अपील की। किसानों ने सरकार से बिजली बिल माफ करने की भी मांग की, ताकि उन्हें कुछ राहत मिल सके।