पिलानी में ओलावृष्टि से फसलें खराब:किसानों ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन, बीमा क्लेम और बिजली बिल माफ करने की मांग
पिलानी में ओलावृष्टि से फसलें खराब:किसानों ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन, बीमा क्लेम और बिजली बिल माफ करने की मांग

पिलानी : पिलानी ब्लॉक में शुक्रवार रात हुई ओलावृष्टि ने किसानों की फसलों को भारी नुकसान पहुंचाया है। प्रभावित किसानों ने आज जिला कलेक्टर राम अवतार मीणा और पिलानी तहसीलदार सोनू आर्य को ज्ञापन सौंपा। बनगोठड़ी खुर्द, छापड़ा, बेरी, लिखवा, सूजड़ोला, दूदवा और दूरी गांव के किसानों ने बताया कि उनकी सरसों, गेहूं, चना और मेथी की फसलें पूरी तरह नष्ट हो गई हैं। कटाई से पहले हुई इस ओलावृष्टि ने किसानों की आर्थिक स्थिति को गंभीर रूप से प्रभावित किया है।
किसानों का कहना है कि बीमा कंपनियां हर साल किसान क्रेडिट कार्ड से बीमा राशि काटती हैं, लेकिन आपदा के समय क्लेम नहीं देती हैं। उन्होंने 100 प्रतिशत फसल खराबे का मुआवजा देने की मांग की है। किसानों ने चेतावनी दी है कि अगर बीमा कंपनियां क्लेम नहीं देंगी, तो वे भविष्य में अपने खातों से बीमा किश्त नहीं कटने देंगे। साथ ही एक बड़ा आंदोलन करेंगे। उन्होंने राज्य सरकार से बिजली बिलों में माफी की भी मांग की है।
राष्ट्रीय जाट महासंघ की ब्लॉक कार्यकारिणी ने भी किसानों के मुआवजे की मांग का समर्थन किया है। ज्ञापन देने वालों में बनगोठड़ी सरपंच राजीव, हवासिंह बांगड़वा, संजय बांगड़वा, बलवान सिंह, निरंजन सिंह, विनोद कुमार, शिव कुमार, राहुल, प्रमोद, धर्मसिंह, कप्तान सिंह, कृष्ण कुमार, पृथ्वी सिंह, अतरसिंह, रामबिलास, ओमप्रकाश तथा राष्ट्रीय जाट महासंघ के वीरेन्द्र सिंह पूनिया व अन्य कार्यकर्ता शामिल थे।