चिड़ावा पुलिस को मिली बड़ी सफलताः पिचानवां में दिन-दहाड़े हुई चोरी की घटना का खुलासा
चिड़ावा पुलिस को मिली बड़ी सफलताः पिचानवां में दिन-दहाड़े हुई चोरी की घटना का खुलासा

चिड़ावा : पिचानवां में घर में घुसकर चोरी के चार आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों ने घर से सोने-चांदी के जेवरात और 2.20 लाख रुपए नकदी चुराई थी। चिड़ावा पुलिस और एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स ने चारों आरोपियों को नागौर से गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने आरोपियों को पकड़ने के लिए 18 सदस्यों की चार टीमें बनाईं। टीमों ने 760 किलोमीटर तक बदमाशों का पीछा कर उन्हें नागौर जिले से गिरफ्तार किया। पकड़े गए आरोपियों में रामकुमार, नबाब खान, सुनील उर्फ मोगली और रवि शामिल हैं। सभी हरियाणा के भिवानी जिले के लोहारू के रहने वाले हैं। पूछताछ में सामने आया कि गिरोह ने झुंझुनू जिले और हरियाणा में करीब दो दर्जन चोरी और नकबजनी की वारदातों को अंजाम दिया है।
25 फरवरी को पिचानवां में हुई चोरी में आरोपियों ने एक घर से सोने-चांदी के जेवरात और 2 लाख 20 हजार रुपए नकद चुराए थे। चोरी का पता तब चला जब घर का बेटा स्कूल से लौटा और उसने घर का सामान बिखरा हुआ पाया। पुलिस ने मामले की जांच में करीब 250 सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली। इस सफल कार्रवाई पर उप महानिरीक्षक पुलिस, झुंझुनूं ने पुलिस टीम को 20 हजार रुपए के नकद इनाम की घोषणा की है।