अवैध खनन को लेकर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन:प्रशासन से कार्रवाई की मांग; बोले- ब्लास्टिंग से खेतों में गिर रहे है बडे़-बडे़ पत्थर, बंद हो गए रास्ते
अवैध खनन को लेकर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन:प्रशासन से कार्रवाई की मांग; बोले- ब्लास्टिंग से खेतों में गिर रहे है बडे़-बडे़ पत्थर, बंद हो गए रास्ते

झुंझुनूं : अवैध खनन बंद करवाने की मांग को लेकर शुक्रवार को त्यौंदा ग्राम पंचायत के बाड़ की ढाणी के लोगों ने कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया। खनन कार्य नहीं रोकने पर आंदोलन की चेतावनी दी। ग्रामीणों ने बताया कि बाड़ की ढाणी में स्थित ढावड़ी की पहाड़ी पर अवैध खनन जोरों पर चल रहा है।
दिन-रात अवैध रूप से आयरन पत्थर निकाला जा रहा है, जिससे पहाड़ी को पूरी तरह छिन्न-भिन्न किया जा रहा है। इसका विरोध किया तो उन्हें जान से मारने और महिलाओं को उठाने की धमकियां दी गईं। इससे गांव की महिलाएं घर से बाहर निकलने में डर रही हैं और ग्रामीणों की सुरक्षा पर गंभीर खतरा मंडरा रहा है।
रात में होती है ब्लास्टिंग, खेतों में गिरते हैं पत्थर
गांव के निवासी ताराचंद ने बताया कि रात में ब्लास्टिंग के कारण खेतों में बड़े-बड़े पत्थर गिरते हैं, जिससे कभी भी कोई बड़ी दुर्घटना हो सकती है। ग्रामीणों को रातभर अपने खेतों की रखवाली करनी पड़ती है, लेकिन अवैध खनन करने वाले उनकी एक नहीं सुनते।
उन्होंने बताया कि यहां हर रात 5 से 7 ट्रैक्टर और तीन जेसीबी मशीनें आती हैं और अवैध रूप से पत्थर निकालकर ले जाती हैं। अवैध खनन के कारण गांव के रास्ते भी प्रभावित हो रहे हैं। ग्रामीणों को खेतों तक पहुंचने में परेशानी हो रही है।रातभर भारी वाहन गुजरते रहते हैं, जिससे शोरगुल और धूल के कारण गांव के लोगों का जीना मुश्किल हो गया है। ग्रामीणों ने बताया कि जब उन्होंने इस बारे में पुलिस को सूचना दी तो उल्टा उन्हें ही वहां जाने से मना कर दिया गया। ग्रामीणों के पास इस बातचीत की रिकॉर्डिंग भी मौजूद है।
जिला कलेक्टर से की शिकायत, आंदोलन की चेतावनी
ग्रामीणों ने अवैध खनन के खिलाफ जिला कलेक्टर से मुलाकात कर शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने मांग की है कि इस अवैध खनन को तुरंत रोका जाए और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द ही उनकी मांग पूरी नहीं हुई तो वे उग्र आंदोलन करने के लिए मजबूर होंगे। इस दौरान अनेक ग्रामीण मौजूद रहे।