[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

तारा का बास के जवान का हृदय गति रुकने से निधन, अरुणाचल से कल आएगी पार्थिव देह


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
खेतड़ीझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

तारा का बास के जवान का हृदय गति रुकने से निधन, अरुणाचल से कल आएगी पार्थिव देह

तारा का बास के जवान का हृदय गति रुकने से निधन, अरुणाचल से कल आएगी पार्थिव देह

जसरापुर : चनाना के नजदीकी तारा का बास निवासी सामान्य रिजर्व इंजीनियरिंग फोर्स के जवान रामनिवास सहारण (42) का अरुणाचल प्रदेश में ड्यूटी के दौरान दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया।

वे सात दिन पहले 21 फरवरी को ही छुट्‌टी पूरी कर ड्यूटी पर गए थे। उनकी पार्थिव देह शुक्रवार को पैतृक गांव लाई जाएगी। आर्मी से ऑर्डिनरी कप्तान से रिटायर बड़े भाई शीशराम सहारण ने बताया कि उनके पास जीआरईएफ से बुधवार को इसकी सूचना आई। अधिकारियों ने उन्हें बताया कि जवान रामनिवास को 25 फरवरी को ड्यूटी के दौरान दोपहर करीब ढाई बजे दिल का दौरा पड़ा, जिससे निधन हो गया। वे 2008 में जीआरईएफ में भर्ती हुए थे। वर्तमान में 116 आरसीसी नायक ग्रेड फर्स्ट के पद पर अरुणाचल प्रदेश तैनात थे। उनके सम्मान में चनाना पुलिस चौकी से गांव तक तिरंगा यात्रा निकाली जाएगी।

Related Articles