अगले 40 दिन तक प्रभावित रहेगा रेल यातायात:बीकानेर-सादुलपुर रेलखंड पर दोहरीकरण कार्य, रेवाड़ी की जगह लोहारू से चलेगी ट्रेन
अगले 40 दिन तक प्रभावित रहेगा रेल यातायात:बीकानेर-सादुलपुर रेलखंड पर दोहरीकरण कार्य, रेवाड़ी की जगह लोहारू से चलेगी ट्रेन
चिड़ावा : बीकानेर-सादुलपुर रेलखंड पर चल रहे दोहरीकरण कार्य के कारण यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा। रेलवे ने 19 अप्रैल से 29 मई तक कई ट्रेनों को रद्द करने या उनके मार्ग में बदलाव करने का निर्णय लिया है। दैनिक रेलयात्री संघ चिड़ावा के अध्यक्ष देवेन्द्र वर्मा के अनुसार, रेवाड़ी- चिड़ावा- सीकर रेलसेवा (ट्रेन संख्या 54804) 19 अप्रैल से 9 मई तक रेवाड़ी के बजाय लोहारू से चलेगी। इस दौरान यह ट्रेन रेवाड़ी-लोहारू के बीच आंशिक रूप से रद्द रहेगी। इसी ट्रेन को 10 मई और 28 मई के बीच पूरी तरह से रद्द कर दिया जाएगा। साथ ही, सीकर- चिड़ावा – रेवाड़ी रेलसेवा (ट्रेन संख्या 54803) भी 11 मई और 29 मई के बीच नहीं चलेगी। इस दौरान कुल 19 ट्रिप रद्द किए जाएंगे।