सड़क हादसे के 6 दिन बाद युवक की मौत:अस्पताल से छुट्टी के 6 दिन बाद बिगड़ी तबीयत, इलाज के दौरान मौत
सड़क हादसे के 6 दिन बाद युवक की मौत:अस्पताल से छुट्टी के 6 दिन बाद बिगड़ी तबीयत, इलाज के दौरान मौत

नीमकाथाना : गणेश्वर निवासी 19 वर्षीय दीपेश वर्मा की उपचार के दौरान मौत हो गई। दीपेश 9 फरवरी को अपने चचेरे भाई प्रदीप के साथ बाइक पर मावंडा से गणेश्वर आ रहा था। शाम 6 बजे मावंडा पुलिया के पास सामने से आ रहे एक अज्ञात वाहन से टक्कर हो गई। घायल दीपेश को पहले जिला अस्पताल नीमकाथाना ले जाया गया। वहां से चिकित्सकों ने उसे जयपुर रेफर कर दिया। चौमू, जयपुर के एक निजी अस्पताल में उसका इलाज चला। 20 फरवरी को स्थिति में सुधार होने पर उसे अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। 26 फरवरी को सुबह 10 बजे अचानक दीपेश की तबीयत बिगड़ गई। परिजन उसे तुरंत जिला अस्पताल नीमकाथाना ले गए। वहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। युवक की मौत की खबर सुनते ही परिवार में कोहराम मच गया।