[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

नीमकाथाना जिला रद्द करने का विरोध:बिहार ग्राम पंचायत में चल रहा धरना, विधायक ने कहा- सरकार अपना फैसला वापस ले


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़नीमकाथानाराजस्थानराज्यसीकर

नीमकाथाना जिला रद्द करने का विरोध:बिहार ग्राम पंचायत में चल रहा धरना, विधायक ने कहा- सरकार अपना फैसला वापस ले

नीमकाथाना जिला रद्द करने का विरोध:बिहार ग्राम पंचायत में चल रहा धरना, विधायक ने कहा- सरकार अपना फैसला वापस ले

नीमकाथाना : नीमकाथाना जिला निरस्त किए जाने के विरोध में ग्राम पंचायत बिहार में बुधवार को क्रमिक भूख हड़ताल जारी रही। प्रदर्शनकारियों ने टायर जलाकर सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। नीमकाथाना विधायक सुरेश मोदी ने धरनास्थल पर पहुंचकर प्रदर्शनकारियों का माला पहनाकर समर्थन किया। उन्होंने कहा कि सरकार स्पष्ट नहीं कर पा रही है कि किन मापदंडों की कमी के कारण जिले को रद्द किया गया। नीमकाथाना सभी मापदंड पूरे करता था, फिर भी राजनीतिक द्वेष के कारण इसे निरस्त कर दिया गया। उन्होंने सरकार से अपना फैसला वापस लेने की मांग की।

समिति के सदस्य सतवीर यादव ने कहा कि यह आंदोलन केवल प्रशासनिक फैसले के खिलाफ नहीं है। यह सरकार को जनहित में संवेदनशील निर्णय लेने का संदेश भी है। धरने में राजेंद्र आर्य, बसंत यादव, नरेश टेलर, पूर्व प्रधान कांता प्रसाद शर्मा समेत कई गणमान्य लोगों ने हिस्सा लिया। प्रदर्शनकारियों ने नीमकाथाना जिला बहाल करने की मांग की।

Related Articles