खेलते समय टैंक में गिरी 6 साल की मासूम,मौत:अपार्टमेंट के लोगों ने बिल्डर पर लगाया लापरवाही का आरोप, मजदूरी करते हैं माता-पिता
खेलते समय टैंक में गिरी 6 साल की मासूम,मौत:अपार्टमेंट के लोगों ने बिल्डर पर लगाया लापरवाही का आरोप, मजदूरी करते हैं माता-पिता

सीकर : सीकर के उद्योग नगर थाना इलाके के राधाकिशनपुरा एरिया में स्थित घर संसार अपार्टमेंट में 6 साल की बच्ची पानी के टैंक में गिर गई। टैंक से निकालने के बाद उसे अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया।
मृतक बच्ची रोशनी मौर्य (6) के पिता गोलू मौर्य ने बताया कि वह मध्य प्रदेश के अशोक नगर के रहने वाला है, जो सीकर में मजदूरी का काम करता है। वर्तमान में उनकी पत्नी सीकर में घर संसार अपार्टमेंट में मजदूरी का काम कर रही थी। उनकी 6 साल की बेटी वहीं खेल रही थी। जो काफी देर तक दिखाई नहीं दी तो उनकी पत्नी और अपार्टमेंट में रहने वाले अन्य लोगों ने उसे ढूंढा। इसके बाद वहां पानी के टैंक में देखा तो बेटी नजर आई। बेटी को बाहर निकाला और हॉस्पिटल लेकर गए। लेकिन वहां डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया।
गोलू सहित अपार्टमेंट में रहने वाले अन्य लोगों ने बताया कि यहां वाटर टैंक के ऊपर कोई भी कवर नहीं लगाया गया था। बस केवल एक लकड़ी की प्लाई रखी हुई थी। बिल्डिंग में जगह-जगह बिल्डर के द्वारा लापरवाही बरती गई है। कहीं पीछे की दीवार क्षतिग्रस्त है तो कहीं टैंक पर कवर नहीं लगे हुए। लोगों ने वहां बैठकर धरना भी दिया।