होटल मालिक पर हमला करने वाले दो बदमाश गिरफ्तार, पुलिस ने पैदल जुलूस निकाला
होटल मालिक पर हमला करने वाले दो बदमाश गिरफ्तार, पुलिस ने पैदल जुलूस निकाला

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : रविन्द्र पारीक
नवलगढ़ : गोठड़ा थाना क्षेत्र के पहाड़ीला गांव में एक होटल पर तोड़फोड़ और होटल संचालक पर जानलेवा हमले के मामले में गिरफ्तार मोहित शेखावत और लाल सिंह को पुलिस ने नवलगढ़ न्यायालय में पेश किया। गोठड़ा थानाधिकारी हरदयाल सिंह ने बताया कि न्यायालय ने दोनों आरोपियों को दो दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा है। पेशी के बाद पुलिस ने कोर्ट से लेकर घूमचक्कर तक आरोपियों का पैदल जुलूस निकाला।

थानाधिकारी के अनुसार, दोनों आरोपी शातिर अपराधी हैं और इनके खिलाफ पांच-पांच संगीन मामले दर्ज हैं। अन्य फरार आरोपियों की तलाश में पुलिस लगातार दबिश दे रही है।
घटना में शामिल तीसरा आरोपी गिरफ्तार
घटना में शामिल तीसरे आरोपी निर्मल सिंह (23) निवासी बुढवाल, थाना नांगल चौधरी हरियाणा को गिरफ्तार किया गया।