[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

नागंलिया गुजरवास ग्राम पंचायत पर लगा किसान रजिस्ट्री शिविर, शिविर में 80 किसानों ने फार्मर आईडी बनवाई


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
खेतड़ीझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

नागंलिया गुजरवास ग्राम पंचायत पर लगा किसान रजिस्ट्री शिविर, शिविर में 80 किसानों ने फार्मर आईडी बनवाई

नागंलिया गुजरवास ग्राम पंचायत पर लगा किसान रजिस्ट्री शिविर, शिविर में 80 किसानों ने फार्मर आईडी बनवाई

खेतड़ी नगर : नागंलिया गुजरवास ग्राम पंचायत कार्यालय में सोमवार को किसान रजिस्ट्री शिविर का आयोजन हुआ। शिविर में किसानों बढ चढ कर भाग लिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता सरपंच प्रकाश अवाना ने की कृषि में डिजिटल तकनीक के इस्तेमाल को बढ़ावा देने के लिए सरकार ने डिजिटल एग्रीकल्चर मिशन शुरू किया है। इसके तहत राज्य सरकारों के साथ मिलकर एग्रीस्टैक योजना चलाई जा रही है। जिसके चलते ग्राम पंचायत कार्यालय में किसान रजिस्ट्री, फार्मर आईडी बनाई जा रही है। उन्होंने बताया कि भविष्य में किसानों को पीएम-किसान और फसल बीमा जैसी योजनाओं का लाभ फार्मर आईडी के आधार पर दिया जाएगा। सरपंच अवाना ने बताया कि शिविर में 80 किसानों ने किसान तजिस्ट्री करवाई, साथ ही 159 पशुओं का उपचार कियाग या। शिविर में पटवारी विरेंद्र, ग्राम विकास अधिकारी अनील जेवरिया, धर्मपाल गोठवाल, एलडीसी जितू, गिरदावर मनीराम सैनी, मनोज शर्मा, कम्प्यूटर ऑपरेटर दिनेश कुमार, पशु चिकित्सक डा. कुलदीपसिंह मान, कृषि पर्यवेक्षक ज्योति ने सेवाएं दी।

Related Articles