[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

सुजानगढ़ में नि:शुल्क नेत्र जांच शिविर:219 मरीजों की जांच, 41 को मिलेगा नि:शुल्क लैंस प्रत्यारोपण


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसुजानगढ़

सुजानगढ़ में नि:शुल्क नेत्र जांच शिविर:219 मरीजों की जांच, 41 को मिलेगा नि:शुल्क लैंस प्रत्यारोपण

सुजानगढ़ में नि:शुल्क नेत्र जांच शिविर:219 मरीजों की जांच, 41 को मिलेगा नि:शुल्क लैंस प्रत्यारोपण

सुजानगढ़ : रविवार को सुजानगढ़ में द यंग्स क्लब द्वारा नि:शुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में कुल 219 मरीजों की जांच की गई। इनमें से 41 मरीजों का चयन लैंस प्रत्यारोपण के लिए किया गया। शिविर का आयोजन बेंगलुरु प्रवासी कमलेश भरत डूंगरवाल के सहयोग से किया गया। क्लब अध्यक्ष निर्मल कुमार भूतोड़िया की प्रेरणा से यह कार्यक्रम संभव हुआ। नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. अपूर्व कोटिया ने शिविर में अपनी सेवाएं दीं।

क्लब के सांस्कृतिक सचिव गिरधर शर्मा ने बताया- शिविर में चूरू, नागौर और सीकर जिलों से मरीज पहुंचे। इनमें 135 शहरी और 84 ग्रामीण क्षेत्र के मरीज शामिल थे। सभी मरीजों को नि:शुल्क दवाएं दी गईं। डॉ. सरोज कुमार छाबड़ा, कमला सिंघी, सुमित पाटनी समेत कई गणमान्य लोगों ने दीप प्रज्ज्वलित कर शिविर का उद्घाटन किया। क्लब के दानमल शर्मा, गोपाल चोटिया, विमल भूतोड़िया सहित कई सदस्यों ने शिविर को सफल बनाने में योगदान दिया। रमण प्रजापत, रामगोपाल शर्मा और अन्य कार्यकर्ताओं ने भी सक्रिय सेवाएं प्रदान कीं।

Related Articles