पति-पत्नी का शव मिलने से फैली सनसनी, आपसी कहासुनी के बाद दंपत्ति ने उठाया कदम
पति-पत्नी का शव मिलने से फैली सनसनी, आपसी कहासुनी के बाद दंपत्ति ने उठाया कदम

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : रविन्द्र पारीक
मुकुंदगढ़ : कस्बे के वार्ड नंबर 24 में एक हृदयविदारक घटना सामने आई है, जहां पति-पत्नी ने आपसी कहासुनी के बाद आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना मिलते ही इलाके में सनसनी फैल गई, और मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा हो गई। मृतक रफीक का व उसकी पत्नी परवीन बानो का शव घर के एक कमरे में मिला। मृतक के बेटे ने जब दोनों शव देखे तो पुलिस को सूचना दी। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने एसएफएल टीम को भी मौके पर बुलाया, ताकि घटना के पीछे की असल वजहों का पता लगाया जा सके। मुकुंदगढ़ थाना प्रभारी सरदारमल यादव ने बताया कि प्रथम दृष्टया यह मामला गृह क्लेश और आपसी कहासुनी के बाद आत्महत्या का लग रहा है। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है।
घटनास्थल पर डीवाईएसपी हरिसिंह धायल भी पहुंचे और बारीकी से जांच-पड़ताल की। एसएफएल और एमओयू टीम ने मौके से अहम साक्ष्य जुटाए हैं। मृतक दंपति के एक बेटा और एक बेटी है, जिनका रो-रोकर बुरा हाल है। ग्रामीणों का कहना है कि यह घटना बेहद दुखद है और पारिवारिक तनाव को समय रहते सुलझाने की जरूरत है, ताकि ऐसी घटनाओं को रोका जा सके। पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है ताकि अन्य संभावित कारणों का भी पता लगाया जा सके।