पंद्रहवें मुस्लिम प्रतिभा सम्मान समारोह में शेखावाटी क्षेत्र की 137 प्रतिभाओं को किया सम्मानित
बेहतर तालीम हासिल कर इंसानियत की खिदमत करें

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : अंसार मुज़्तर
बिसाऊ : पंद्रहवें मुस्लिम प्रतिभा सम्मान समारोह में शेखावाटी क्षेत्र की 137 प्रतिभाओं को किया सम्मानित, बेहतर तालीम हासिल कर इंसानियत की खिदमत करें। मुस्लिम यूथ फेडरेशन बिसाऊ द्वारा आज पंद्रहवें मुस्लिम प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन मदरसा इस्लामिया, अगुणा मौहल्ला बिसाऊ में किया गया। समारोह की अध्यक्षता इंजीनियर खुर्शीद हुसैन सीकर ने की, मुख्य अतिथि इस्माईल खां एडीशनल एसपी एसीबी झुंझुनूं एंव विशिष्ट अतिथि आर आर मोरारका पीजी कॉलेज झुंझुनूं के एसोसिएट प्रोफेसर इरशाद अहमद खान, डॉ.परवेज़ खान एसपीएमसी बीकानेर, डॉ.अहसान गौरी, उमर फारुक प्रधानाचार्य राउमावि दिलोई दक्षिण थे।
इस समारोह में बिसाऊ, रामगढ़ शेखावाटी, रतननगर नगरपालिका, राणासर, थैलासर ग्राम पंचायत एवं बिसाऊ तहसील क्षेत्र की समस्त ग्राम पंचायतों की 137 मुस्लिम प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया जिनमें 42 बालक एंव 95 बालिकाएं थीं।
समारोह का आगाज़ मौलाना मोहम्मद अहमद ने तिलावत ए क़ुरआन से किया। फेडरेशन के सदर इरफान खान ने समारोह में शामिल हुए अतिथियों, प्रतिभाओं और समाज के गणमान्य लोगों का स्वागत करते हुए सहयोग के लिए आभार जताया। समारोह में सत्र 2023-24 के माध्यमिक, उच्च माध्यमिक, स्नातक एंव स्नातकोत्तर परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त करने वाली प्रतिभाओं, हाफ़िज़, मुफ्ती,आलिम बनने वाले युवाओं एंव नीट में चयनित एंव राजकीय सेवा में नियुक्त प्रतिभाओं को प्रशस्ति पत्र एंव प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
आरपीएससी द्वारा आयोजित असिस्टेंट प्रोफेसर (उर्दू साहित्य) में राजस्थान टॉपर बने शाहरुख खान गांगियासर, बिसाऊ के प्रथम आलिम बने मोहम्मद अहमद एंव बहादुरी के लिए एसपी द्वारा सम्मानित नासिर खान का विशेष सम्मान किया गया।
समारोह में शामिल हुए मंचस्थ अतिथियों को फेडरेशन के पदाधिकारियों इरफान खान, वसीम अहमद सैयद, आबिद खान खोकर, शाहीन खान, मोहम्मद आवेश कुरैशी एंव मेम्बर्स शकील खान, मुश्ताक खान,असगर डायर, अख्तर हुसैन सोलंकी, आरिफ गौरी, डॉ.इरफान अहमद सैयद, मुजम्मिल खत्री, आबिद अली व्याख्याता, शरीफ भिश्ती, रियासत अली, युसूफ अली केजीएन, इस्लाम खान, अशफाक अली, गफ्फार खान, शरीफ चेजारा, असलम खान, मुस्तफा खान आदि ने शॉल ओढ़ाकर, माला पहनाकर एंव प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। समारोह में मीडियाकर्मियों को प्रतीक चिन्ह भेंट कर एंव माला पहनाकर सम्मानित किया गया। समारोह का संचालन मखदूम अहमद, अशफाक अली एवं वसीम अहमद सैयद ने किया।
इनका कहना है
अल्लाह ताला किसी क़ौम की हालत तब तक नहीं बदलता जब तक कि वह अपनी हालत बदलने के लिए मेहनत नहीं करती। – प्रधानाचार्य उमर फारुक
विद्यार्थी अपनी प्रतिभा को पहचान कर अपने लक्ष्य की प्राप्ति के लिए मेहनत करें। यदि प्रतिभा मेहनत नहीं करती है तो मेहनत प्रतिभा को हरा देती है। – डॉ.परवेज़ खान
आत्मविश्वास के साथ मेहनत करके आगे बढ़ें और बङे लक्ष्य निर्धारित करके पुलिस एंव प्रशासन में उच्च पदों पर पहुंचे। एसोसिएट प्रोफेसर इरशाद अहमद
अनुशासन के साथ पढ़ाई कर अपने लक्ष्य तक पहुंचने के लिए प्रेरित किया। -डॉ.अहसान गौरी
ईमान सही रहेगा तो कामयाबी निश्चित ही मिलेगी। भ्रष्टाचार मुक्त समाज बनाने के लिए शपथ दिलाते हुए प्रतिभाओं को पुलिस सेवा में शामिल होने के लिए प्रेरित किया। – इस्माईल खां एडीशनल एसपी, एसीबी
हम को ज़माने की रफ़्तार के साथ चलना होगा और इसको सही रुख देना पङेगा। जो ज़माने के साथ नहीं चलेंगे,वह पइछङ जाएंगे। वर्तमान दौर की जरुरतों को समझते हुए आधुनिक शिक्षा प्राप्त करें और तरक्की की राह पर आगे बढ़ें। – इंजीनियर खुर्शीद हुसैन सीकर
ये रहे मौजूद
समारोह में कैप्टन जाफर अली खां,रोशन अली खान सब इंस्पेक्टर, गुलाम नबी खां,सफी मोहम्मद टीटीई,असगर खां खोकर, हिदायत खां, हाजी रोशन खां, फरियाद खां, एडवोकेट जाकिर खान, मकसूद खान, हाफ़िज़ हसन रजा,रिटा. प्रिंसिपल अख़्तर हुसैन सैयद , मोहम्मद फारुख हाशमी, युनूस खान,पीर मोहम्मद सोलंकी, फलौदी से आए हुए हाजी सफी मेहर, मोहम्मद आलम, नदीम सैयद टोंक, अब्दुल हफीज भीलवाड़ा, फयाज हुसैन जोधपुर, मोहम्मद जफर टोंक, आजाद अली सवाईमाधोपुर,दानिश जयपुर, इमरान खान चूरु, अरबाज खान चूरु,नूर मोहम्मद खान सीकर,आरजे इमरान खान, कासम निर्वाण रतनगढ़,एजाज खान सरदारशहर,टांई से सरपंच इकबाल खां, व्याख्याता इकबाल हुसैन,असलम खान,तैयब हुसैन, मुस्तफा खान,जावेद गौङ रामगढ़ शेखावाटी, गांगियासर से मैनुद्दीन खान, इब्राहिम खान, महनसर से गफ्फार खान, मोहम्मद अकरम,सलीम खान, शब्बीर खान, नदीम ख़ान,सलीम खान यूएई, सिकंदर खान,अलीशेर खान, इकबाल अहमद खान,आरिफ खान, जहांगीर खान, मोहम्मद रफी आरएसी, जावेद अली, इकबाल खान,जहीर खान,जीवंण खां, अब्दुल सत्तार खत्री, शाहरुख बुगाला, इस्लाम खान सहित बङी तादाद में विद्यार्थी, युवा एंव गणमान्य नागरिक शामिल हुए।