[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

नवलगढ़ में ओलावृष्टि से भारी नुकसान, किसानों ने मुआवजे की मांग की


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़नवलगढ़राजस्थानराज्य

नवलगढ़ में ओलावृष्टि से भारी नुकसान, किसानों ने मुआवजे की मांग की

नवलगढ़ में ओलावृष्टि से भारी नुकसान, किसानों ने मुआवजे की मांग की

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : रविन्द्र पारीक

नवलगढ़ : बुधवार रात नवलगढ़ क्षेत्र में तेज बारिश और ओलावृष्टि से भारी तबाही मचाई। खिरोड़, केरू और डुमरा समेत कई गांवों में चने के आकार के ओले गिरे, जिससे कुमावास, सेवा नगर और गढ़वालों की ढाणी में फसलें बिछ गईं। तेज आंधी और बारिश ने फसलों को व्यापक नुकसान पहुंचाया और ओले सुबह तक खेतों में जमे रहे। इसके अतिरिक्त, कई स्थानों पर बिजली के तार टूट गए, जिससे विद्युत आपूर्ति प्रभावित हुई। गढ़वालों की ढाणी और मिठारवालों की ढाणी में कई पेड़ जड़ से उखड़ गए, जिससे मार्गों में अवरोध उत्पन्न हुआ।

कुमावास के प्रशासक रतनलाल ने राज्य सरकार से किसानों को मुआवजा देने की मांग की और फसलों के नुकसान का सर्वेक्षण कराने की अपील की। उन्होंने प्रशासन से इस आपदा से उबरने में किसानों की मदद की उम्मीद जताई।

वहीं, विधायक विक्रम सिंह जाखल ने ओलावृष्टि से फसल नुकसान की भरपाई के लिए अधिकारियों को सर्वे और गिरदावरी करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि किसानों को जल्दी मुआवजा दिया जाए और नुकसान की भरपाई के लिए अधिक से अधिक मदद की जाए। विधायक ने अधिकारियों से तत्परता से कार्रवाई करने का आग्रह किया, ताकि किसान इस आपदा से जल्दी उबर सकें।

Related Articles