[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

गायत्री विद्यापीठ नवलगढ़ में संकल्प समारोह का आयोजन, विद्यार्थी और अभिभावक लेंगे उज्जवल भविष्य का संकल्प


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़नवलगढ़राजस्थानराज्य

गायत्री विद्यापीठ नवलगढ़ में संकल्प समारोह का आयोजन, विद्यार्थी और अभिभावक लेंगे उज्जवल भविष्य का संकल्प

गायत्री विद्यापीठ नवलगढ़ में संकल्प समारोह का आयोजन, विद्यार्थी और अभिभावक लेंगे उज्जवल भविष्य का संकल्प

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : रविन्द्र पारीक

नवलगढ़ : अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वावधान में गायत्री विद्यापीठ उच्च माध्यमिक विद्यालय नवलगढ़ में संकल्प समारोह का आयोजन किया जाएगा। इस समारोह में विद्यार्थियों, शिक्षकों और अभिभावकों के द्वारा उज्जवल भविष्य और सफल जीवन के लिए विशाल संकल्प लिया जाएगा।

कार्यक्रम की जानकारी देते हुए विद्यालय की वाइस प्रिंसिपल ज्योति दायमा ने बताया कि इस अवसर पर विद्यार्थियों द्वारा माता-पिता का पूजन किया जाएगा और गायत्री विद्यापीठ के दो पीढ़ियों से विद्यार्थी रहे पिता और पुत्र का सम्मान भी किया जाएगा। इसके अलावा, प्रतिभाशाली और टॉपर्स विद्यार्थियों को पुरस्कार वितरण किया जाएगा।

राजेश चौहान, कार्यक्रम संयोजक ने बताया कि इस आयोजन में नगर के गणमान्य नागरिक भी भाग लेंगे। प्रातः 10 बजे से शुरू होने वाले इस संकल्प समारोह में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए जाएंगे, जो समारोह को और भी आकर्षक बनाएंगे।

Related Articles