[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

सीएनजी गैस रिसाव हादसे के बाद प्रशासन सख्त:ड्राइवर पर मुकदमा दर्ज, हाईवे पर वाहनों का स्टॉपेज बदला; दुकानें 50 फीट पीछे हटाई


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़फतेहपुरराजस्थानराज्यसीकर

सीएनजी गैस रिसाव हादसे के बाद प्रशासन सख्त:ड्राइवर पर मुकदमा दर्ज, हाईवे पर वाहनों का स्टॉपेज बदला; दुकानें 50 फीट पीछे हटाई

सीएनजी गैस रिसाव हादसे के बाद प्रशासन सख्त:ड्राइवर पर मुकदमा दर्ज, हाईवे पर वाहनों का स्टॉपेज बदला; दुकानें 50 फीट पीछे हटाई

फतेहपुर : फतेहपुर में जयपुर-बीकानेर हाईवे पर हुए सीएनजी गैस रिसाव की घटना के बाद प्रशासन ने कड़े कदम उठाए हैं। रविवार को कोतवाली तिराहे के पास सीएनजी सिलेंडर से भरे ट्रक और लोक परिवहन बस की टक्कर के बाद प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत किया है।

सोमवार से प्रशासन ने कोतवाली तिराहे पर यातायात व्यवस्था में बड़े बदलाव किए हैं। हाईवे पर अवैध रूप से सवारियां बिठाने और उतारने वाली बसों और ऑटो का ठहराव अब पेट्रोल पंप के सामने सर्विस रोड पर करवाया जा रहा है। सुरक्षा के मद्देनजर हाईवे किनारे स्थित चाय-पानी की दुकानों को भी करीब 50 फीट पीछे हटाया गया है।

पुलिस ने पूरे दिन मौके पर रहकर वाहनों को नई व्यवस्था के अनुसार खड़ा करवाया। कोतवाली पुलिस ने गैस रिसाव घटना के लिए जिम्मेदार ट्रक चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। साथ ही सीएनजी कंपनी से सुरक्षा मानकों के बारे में पूछताछ की जा रही है। यह कार्रवाई बड़ी दुर्घटना को टालने के बाद की गई है।

Related Articles