खेत में काम कर रहे किसान को सांप ने डंसा:तबीयत बिगड़ी, मृत सांप को भी अस्पताल लेकर पहुंचे परिजन
खेत में काम कर रहे किसान को सांप ने डंसा:तबीयत बिगड़ी, मृत सांप को भी अस्पताल लेकर पहुंचे परिजन

चूरू : चूरू में एक किसान को सांप के काटने से अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यह घटना राणासर बीकान गांव में हुई। जहां किसान माणकचंद (45) अपने खेत में कुत्तर कटवाने का काम कर रहे थे। कुत्तर में पहले से एक जहरीला सांप छिपा हुआ था। काम करते समय सांप ने माणकचंद के दाहिने पैर में डस लिया। कुछ ही समय में उनकी तबीयत बिगड़ने लगी। परिजनों ने पहले घरेलू उपचार किया। इसके बाद माणकचंद को निजी वाहन से सरकारी डीबी अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में ले जाया गया। डॉक्टर और नर्सिंग स्टाफ ने तुरंत उनका इलाज शुरू कर दिया। परिजन सांप के जहर की पहचान के लिए मृत सांप को थैली में डालकर अस्पताल लेकर आए। घटना की सूचना मिलने पर अस्पताल चौकी पुलिस ने मामले की जानकारी जुटाई। फिलहाल माणकचंद का अस्पताल में इलाज जारी है।