[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

दिन भर धूल उड़ाते दौड़ रहे हैं ओवरलोड डंफर


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
खेतड़ीझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

दिन भर धूल उड़ाते दौड़ रहे हैं ओवरलोड डंफर

दिन भर धूल उड़ाते दौड़ रहे हैं ओवरलोड डंफर

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : डॉ अनिल शर्मा

शिमला : दुधवा शिमला रोड पर दिनभर बजरी, डस्ट, रोड़ी व आयरन पत्थरों से भरे हुए डंफर तेज गति से दौड़ते रहते हैं। जिसके कारण पूरी सड़क पर धूल के गुब्बार उड़ते रहते हैं। इस रोड के दोनों तरफ रहने वाले परिवारों का इसके कारण जीना दुर्भर हो रहा है तथा हर परिवार में दमा स्वास एलर्जी की बीमारी से लोग ग्रसित हो रहे हैं। इस मार्ग पर क्रेशर संचालक कभी भी पानी का छिड़काव नहीं करवाते है।जबकि दुधवा व गोरीर में पानी का नियमित छिड़काव भी होता है। शिमला ग्राम में आज तक एक दफा भी पानी का छिड़काव नहीं करवाया। जिसके कारण यहां पर दिन प्रतिदिन एलर्जी श्वास व दमा की बीमारी से लोग ग्रसित होते जा रहे हैं। ग्रामीणों ने इसकी शिकायत अनेक बार मुख्यमंत्री व जिला प्रशासन से भी की है लेकिन आज तक भी अधिकारियों ने इस तरफ कोई ध्यान नहीं दिया है। तथा इस मार्ग पर सैकड़ों की संख्या में चल रहे औवर लोड डंफरों पर कोई पाबंदी नहीं लगाई। जबकि नियमानुसार डसट रोड़ी बजरी लेकर जो भी डंफर या ट्रैक्टर गुजरते हैं उनको ढककर ले जाने के आदेश होते हैं लेकिन एक भी गाड़ी वाला इनकी पालना नहीं करता है। तथा पानी का छिड़काव भी करना अनिवार्य है लेकिन शिमला ग्राम में आज तक एक दफा भी छिड़काव नहीं करवाया है lअब ग्रामीणों ने पुनः मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा जिला कलेक्टर रामावतार मीणा तथा सरकार के पोर्टल 181 पर शिकायत कर इन ओवर लोड डंफरों पर रोक लगाने तथा इस क्षेत्र में भी सड़क पर पानी का छिड़काव करवाने की मांग की है। ताकि दमा श्वास व एलर्जी के रोग पर रोक लग सके। ग्रामीणों ने पत्र में लिखा है कि यदि शीघ्र ही ओवरलोड डफरों पर अंकुश नहीं लगाया गया ओर सड़क पर पानी का छिड़काव शुरू नहीं किया गया तो इस मार्ग पर गांवों के अंदर से ओवरलोड वाहनों को गुजरने नहीं देंगे।

Related Articles