[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

खबर का असर : लोहार्गल में शहीद प्रतिमा को नाले से निकाल लोहरड़ा अटल सेवा केंद्र में रखा


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़नवलगढ़राजस्थानराज्य

खबर का असर : लोहार्गल में शहीद प्रतिमा को नाले से निकाल लोहरड़ा अटल सेवा केंद्र में रखा

किस शहीद की है प्रतिमा, यह अभी तय नहीं हुआ

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : रविंद्र पारीक

नवलगढ़ : तीर्थराज लोहार्गल में स्थित भस्मी विसर्जन वाले नाले में कुछ दिनों पूर्व रखी गई एक शहीद की प्रतिमा को पुलिस प्रशासन ने नाले से उठाकर सुरक्षित स्थान पर रखवा दिया है। इस संबंध में दो दिन पहले ही जनमानस शेखावाटी ने “शहीदों का जिला होने का गर्व, लेकिन लोहार्गल में शहीद की प्रतिमा पर उठे सवाल” खबर प्रकाशित कर शहीद प्रतिमा के बरती लापरवाही उजागर की थी। लोहार्गल तीर्थ स्थल में भस्म विसर्जन वाले नाले में अज्ञात लोग शहीद की प्रतिमा को छोड़कर चले गए थे। कुछ दिनों तक शहीद की प्रतिमा वहीं नाले में पड़ी रही। किसी ने इस तरफ कोई ध्यान नहीं दिया। शनिवार को जनमानस शेखावाटी में खबर प्रकाशित कर पुलिस व प्रशासन का इस तरफ ध्यान दिलाया। इसके बाद रविवार को पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शहीद की प्रतिमा को संभाला और उसे लोहरड़ा ग्राम पंचायत के अटल सेवा केंद्र में सुरक्षित रखवाया।

गोठड़ा पुलिस थाने व ग्राम पंचायत के सहयोग से इसे सुरक्षित रखवाया गया। इस संबंध में पुलिस अधिकारियों का कहना है कि शहीद की प्रतिमा की जानकारी जुटाई जा रही है। जैसे ही इस बारे में जानकारी मिलेगी, शहीद प्रतिमा को उचित स्थान पर स्थापित करवा दिया जाएगा। साथ ही इस बात की भी जांच शुरू की गई है कि नाले में प्रतिमा को कौन रखकर गया है। अभी तक यह पता नहीं चला है कि प्रतिमा कहां के शहीद की है।

Related Articles