जानकी देवी की प्रथम पुण्यतिथि पर कोलसिया में लगा रक्तदान व चिकित्सा परामर्श शिविर
जानकी देवी की प्रथम पुण्यतिथि पर कोलसिया में लगा रक्तदान व चिकित्सा परामर्श शिविर

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : रविंद्र पारीक
नवलगढ़ : जानकी देवी की प्रथम पुण्यतिथि पर रविवार को राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोलसिया में रक्तदान व निशुल्क परामर्श चिकित्सा शिविर लगाया गया। एडीईओ झुंझुनूं उम्मेद सिंह महला, सरपचं प्रतिनिधि महेश पारीक ने शिविर का उद्घाटन किया। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए अतिथियों ने कहा कि रक्तदान करना पुण्य का कार्य है। आपकी ओर से किए गए इस रक्तदान से जरुरत के समय किसी की जान तक बचाई जा सकती है। इसलिए स्वस्थ मनुष्य को समय-समय पर रक्तदान करते रहना चाहिए। इस मौके पर सीकर की ब्लड बैंक ने 85 यूनिट रक्त संग्रहित किया। शिविर में पेट, आंत, लीवर रोग विशेषज्ञ डॉ. सुभाष दूत व स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. सुमनबाला दूत ने सेवाएं दी।
इस दौरान रणजीत दूत, रामकुमार सिंह, रामलाल दूत, रतिराम दूत, सीताराम दूत, गंगाधर दूत, कमल कालेर, कन्हैया लाल डूडी, दिनेश दूत, मनोज दूत, सुबेदार मेजर मामचन्द दूत तथा राजकीय सामुदायिक स्वास्थय केन्द्र का समस्त स्टाफ मौजूद रहा।