स्वच्छता एवं स्वास्थ्य संबंधी जानकारी देकर मनाया राष्ट्रीय महिला दिवस
अध्यापिका डॉ शबनम भारतीय ने राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में स्वच्छता एवं स्वास्थ्य की जानकारी दी।

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : राज वर्मा
फतेहपुर : डॉ शबनम भारतीय ने बताया कि राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में अलाहियों तथा न्यारियों के मोहल्ले में दो स्थानों पर गौरव दिवस (माहवारी) के दौरान आवश्यक स्वच्छता और उस से प्रभावित होने वाले स्वास्थ्य संबंधी कार्यशाला आयोजित की गई। इस अवसर पर उन्होंने उपस्थित महिलाओं को सैनिटरी नेपकिन वितरित करते हुए उनके सही प्रयोग के बारे में भी जानकारी देते हुए बताया कि नेपकिन का प्रयोग करते हुए किन किन सावधानियों का ध्यान रखना चाहिए। उन्होंने कपड़े के उपयोग से बचकर ज्यादा से ज्यादा नेपकिन उपयोग पर जोर दिया ।नेपकिन उल्लेखनीय है कि डॉ शबनम भारतीय अपने व्यक्तिगत स्तर पर बालिकाओं और महिलाओं को सैनिटरी नेपकिन वितरित कर चुकी है, इस से पूर्व वे मदरसा तेलियान, ए पी एस एवं ईदगाह स्कूल की बालिकाओं को भी नेपकिन वितरित किए थे। कार्यशाला में महिलाओं ने उत्साह पूर्वक भाग लिया। इस मौके पर मोहल्ले की बालिकाएं एवं महिलाएं उपस्थित रही।