[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

100 से ज्यादा टूरिस्ट लेकर जीरो पॉइंट पहुंची पाकिस्तानी ट्रेन:भारत ने रेलवे स्टेशन निर्माण पर जताई थी आपत्ति; चौकसी बढ़ाई


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़बाड़मेरराजस्थानराज्य

100 से ज्यादा टूरिस्ट लेकर जीरो पॉइंट पहुंची पाकिस्तानी ट्रेन:भारत ने रेलवे स्टेशन निर्माण पर जताई थी आपत्ति; चौकसी बढ़ाई

100 से ज्यादा टूरिस्ट लेकर जीरो पॉइंट पहुंची पाकिस्तानी ट्रेन:भारत ने रेलवे स्टेशन निर्माण पर जताई थी आपत्ति; चौकसी बढ़ाई

बाड़मेर : पाकिस्तान की एक ट्रेन 100 से ज्यादा टूरिस्ट को लेकर बॉर्डर पर जीरो पॉइंट तक आ गई। यह ट्रेन 9 फरवरी को आई थी। इस पर भारत ने एतराज किया। पाकिस्तान ने 2005 में जीरो लाइन के पास खोखरापार (वर्तमान मारवी) रेलवे स्टेशन का निर्माण भारत के एतराज के बावजूद किया था।

बाड़मेर बीएसएफ के डीआईजी राजकुमार बसाटा ने बताया- पाकिस्तान की ट्रेन मारवी स्टेशन पर आएगी, यह जानकारी पाकिस्तान ने हमें दी थी। बताया था कि टूरिस्ट ट्रेन आएगी। हमने ऐहतियात के तौर पर कहा कि सुरक्षा का पूरा बंदोबस्त होना चाहिए। किसी भी तरह सीमा की गाइडलाइन का उल्लंघन न किया जाए।

पाकिस्तान के खोखरापार रेलवे स्टेशन पर 100 से ज्यादा टूरिस्ट 9 फरवरी को पहुंचे थे।
पाकिस्तान के खोखरापार रेलवे स्टेशन पर 100 से ज्यादा टूरिस्ट 9 फरवरी को पहुंचे थे।

सीमा की तरफ कोई नहीं आए। यह हमने ऐहतियात बरतने के लिए कहा था। उन्होंने इनश्योर भी किया था। हमारी तरफ से हमने उस इलाके में एडिशनल चौकसी भी बढ़ाई थी। इस तरह की कोई भी हरकत होने पर वॉच टावर और जीरो लाइन ग्राउंड पर चौकसी बढ़ाई जाती है। बीएसएफ डीआईजी ने कहा कि फिलहाल ट्रेन एक बार ही आई है।

रेल का पहला फेरा पाकिस्तान में जीरो पॉइंट रेलवे स्टेशन के ठीक पास पहुंचा। जहां आए यात्रियों को भारत की सीमा के करीब लाकर बॉर्डर दिखाया गया। पाकिस्तान सरकार इसे थारपारकर इलाके के पर्यटन विकास की योजना बताकर प्रसारित कर रही है।

पाकिस्तानी टूरिस्ट के साथ रेंजर्स भी आए थे

जानकारी के अनुसार पाकिस्तान से जीरो पॉइंट पर आई ट्रेन में टूरिस्ट के साथ-साथ पाकिस्तानी रेंजर्स भी थे। हालांकि उन्होंने बॉर्डर गाइड लाइन का उल्लंघन किया या नहीं, इस पर बीएसएफ के अधिकारियों से जानकारी नहीं मिल पाई।

खोखरापार रेलवे स्टेशन (पाकिस्तान) जीरो पॉइंट (सफेद लाइन) के बिल्कुल पास बनाया है।
खोखरापार रेलवे स्टेशन (पाकिस्तान) जीरो पॉइंट (सफेद लाइन) के बिल्कुल पास बनाया है।

रेलवे स्टेशन निर्माण में पाकिस्तान ने तोड़े थे नियम

भारत-पाकिस्तान के बीच मुनाबाव (बाड़मेर, भारत) से खोखरापार (पाकिस्तान) तक पैसेंजर ट्रेन थार एक्सप्रेस शुरू की गई थी। इसे 2006 में शुरू किया गया था। इससे पहले दोनों देशों ने इंटरनेशनल स्तर के रेलवे स्टेशनों का निर्माण किया था। थार एक्सप्रेस सप्ताह में एक बार जोधपुर से मुनाबाव होते हुए और खोखरापार तक जाती थी।

भारत ने नियमों को ध्यान में रखते हुए जीरो लाइन से 1 किलोमीटर दूर मुनाबाव में इमीग्रेशन सेंटर और रेलवे स्टेशन बनाया था। लेकिन पाकिस्तान ने इंटरनेशनल नियमों को धत्ता बताते हुए खोखरापार में जीरो लाइन के ठीक पास में ही छपरेनुमा रेलवे स्टेशन का निर्माण करा दिया।

तत्कालीन समय में भारत ने एतराज किया लेकिन पाकिस्तान ने विरोध के बावजूद रेलवे स्टेशन बना दिया।

10 अगस्त 2019 से थार एक्सप्रेस बंद है।
10 अगस्त 2019 से थार एक्सप्रेस बंद है।

थार एक्सप्रेस 2019 में हुई थी बंद

भारत के पुलवामा में आतंकी अटैक के बाद दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ने के बाद थार एक्सप्रेस ट्रेन 2019 में बंद कर दी गई थी। तब से दोनों देशों के रेलवे स्टेशन लगभग बंद है। पाक विस्थापित लगातार इस ट्रेन को वापस शुरू करने की मांग कर रहे है। लेकिन अभी तक यह ट्रेन फिलहाल शुरू नहीं हुई है।

पुलवामा अटैक की एक तस्वीर। (फाइल फोटो)
पुलवामा अटैक की एक तस्वीर। (फाइल फोटो)

अब पाकिस्तान ने सिंध डजर्ट सफारी का अंतिम स्टेशन बनाया

अब पाकिस्तान ने सिंध डेजर्ट सफारी का अंतिम स्टेशन बनाया। पाकिस्तान ने हाल ही सिंध डेटर्ज सफारी नाम से एक रेल शुरू की है। इसका उद्देश्य पर्यटन विकास बताया गया है। कराची से ये दो दिन के लिए चलने वाली इस रेल का अंतिम स्टेशन मारवी (खोखरापार) दिया गया है। यह रेलवे स्टेशन जीरों लाइन के ठीक पास में है।

हमारे यहां पर प्रतिबंध है

सुरक्षा सूत्रों के अनुसार- पाकिस्तान ने ठीक जीरो पॉइंट पर यात्रियों को लाना शुरू कर दिया है, ये यात्री पाकिस्तान के किसी भी कोने से आ सकते हैं। भारत में यह इलाका सुरक्षा की दृष्टि से प्रतिबंधित इलाकों में शामिल है। यहां स्थानीय लोगों के अलावा कोई भी बिना इजाजत आ नहीं सकता।

Related Articles