[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

द पैरामाउंट पब्लिक स्कूल ठाठ वाडी के 4 छात्रों ने जेईई मेंस में मारी बाजी


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
खेतड़ीझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

द पैरामाउंट पब्लिक स्कूल ठाठ वाडी के 4 छात्रों ने जेईई मेंस में मारी बाजी

द पैरामाउंट पब्लिक स्कूल ठाठ वाडी के 4 छात्रों ने जेईई मेंस में मारी बाजी

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : अनिल शर्मा

शिमला : द पैरामाउंट स्कूल ठाठ वाडी के मेधावी छात्रों ने JEE मेन्स 2025 में शानदार प्रदर्शन कर विद्यालय का नाम रोशन किया है। विद्यालय के छात्र राजन (98.69), देव (91.94), मानसी (90.62), विनीत (86.83) समेत कई विद्यार्थियों ने बेहतरीन पर्सेंटाइल हासिल कर पूरे जिले में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है।

इस उत्कृष्ट उपलब्धि पर चेयरमैन विजय सिंह यादव डायरेक्टर यशपाल यादव ने सभी सफल विद्यार्थियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा, “हमारे छात्रों की यह सफलता पैरामाउंट स्कूल की गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और मेहनती शिक्षकों के कठिन परिश्रम का परिणाम है।” पैरामाउंट स्कूल अपने उच्च शैक्षणिक स्तर और विद्यार्थियों की बेहतरीन तैयारियों के लिए जाना जाता है, और यह उपलब्धि एक बार फिर स्कूल की उत्कृष्ट शिक्षापद्धति को प्रमाणित करती है।

विद्यालय के प्राचार्य शमशेर सिंह सचिव सत्यपाल जांगिड़ पूर्व गृहमंत्री राजेंद्र सिंह यादव पूर्व पीसीसी सदस्य मधुर यादव ठाठ वाडी सरपंच डॉ किशोरी लाल यादव डेली गेट बाबूलाल यादव प्रिंसिपल अशोक कुमार वेद साहब राजेश मास्टर राजू रामावतार यादव मास्टर बबलू मैनेजर शिव ताज सिंह मैनेजर प्राथमिक चिकित्सालय कि चिकित्सा अधिकारी डॉ ज्योति शर्मा सहित सभी स्टाफ सदस्यों ने भी सफल विद्यार्थियों को हार्दिक बधाई दी है और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

Related Articles