[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

सड़क किनारे लगा चारे का ढे़र:एक दिन बाद भी रास्ता साफ नहीं हुआ, घरों के रास्ते बंद हुए, आने जाने में हो रही है परेशानी


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

सड़क किनारे लगा चारे का ढे़र:एक दिन बाद भी रास्ता साफ नहीं हुआ, घरों के रास्ते बंद हुए, आने जाने में हो रही है परेशानी

सड़क किनारे लगा चारे का ढे़र:एक दिन बाद भी रास्ता साफ नहीं हुआ, घरों के रास्ते बंद हुए, आने जाने में हो रही है परेशानी

झुंझुनूं : शहर के पीपली चौक इलाके में ट्रैक्टर ट्रॉली में आग लगने से सड़क बिखरा चारा एक दिन बाद भी उठा नहीं है। सड़क किनारे अभी भी चारों का ढे़र लगा हुआ है। स्थानीय लोगों के घरों का रास्ते बंद हो गए है। इससे हादसा भी हो सकता है। उन्हें आने-जाने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय लोगों ने चारे को उठाकर रास्ता सुगम करने की मांग की है।

गौरतलब है कि सोमवार शाम को शहर के पीपली चौक इलाके में चारे से भरी एक ट्रैक्टर ट्रॉली बिजली के तारों से टच हो गई थी। इससे चारे में आग लग गई थी। बड़ा हादसा होते होते बच गया था। चालक ने सूझबूझ दिखाते हुए जलती हुई ट्रोली को दौड़ा कर शहर से बाहर करीब तीन किमी दूर ले जाकर रोका था। ट्रोली से जलता हुआ चारा सड़क पर गिरता रहा, आसमान में धुंअे का गुब्बार छा गया था। बाद में आग की सूचना पर पुलिस व फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ियांं ने मौके पर पहुंचकर करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया था। इस दौरान क्षेत्र में बिजली सप्लाई बंद कर दी गई। ट्रॉली से टकराने की वजह से बिजली के तार भी लटक गए थे। हादसे के बाद रोड पर चारा बिखर गया और दोनों तरफ जाम लग गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने रास्ता खुलवाया था।

Related Articles