[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

खेतड़ी में कार सवार से बदमाशों ने की लूट:एक लाख रुपए और सोने की चेन लूटी, जातिसूचक गाली देने का आरोप


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
खेतड़ीझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

खेतड़ी में कार सवार से बदमाशों ने की लूट:एक लाख रुपए और सोने की चेन लूटी, जातिसूचक गाली देने का आरोप

खेतड़ी में कार सवार से बदमाशों ने की लूट:एक लाख रुपए और सोने की चेन लूटी, जातिसूचक गाली देने का आरोप

खेतड़ी : खेतड़ी में बदमाशों द्वारा मारपीट कर रुपए छीनकर ले जाने का मामला सामने आया है। पपुरना के पास सोमवार की रात करीब 10 बजे चार बदमाशों ने एक कार सवार को रोककर उसके साथ मारपीट की और एक लाख रुपए व सोने की चेन लूटकर फरार हो गए।

पीड़ित अमित कुमार मेघवाल ने पुलिस में दी शिकायत में बताया कि वह अपने साथी रोहिताश स्वामी के साथ पपुरना से अपने घर मानसागर जा रहा था। मानसागर के पास पहुंचने पर बंधा की ढाणी के रहने वाले संदीप, नवीन, कुलदीप और टेकचंद गुर्जर ने उनकी गाड़ी रोक ली। जब पीड़ित ने गाड़ी रोकने का कारण पूछा, तो आरोपियों ने उसके साथ मारपीट शुरू कर दी और जातिसूचक गालियां देते हुए गाड़ी में रखे एक लाख रुपए और सोने की चेन छीन ली।

घटना की सूचना मिलते ही खेतड़ी पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का मुआयना किया। पुलिस ने आसपास के इलाके में बदमाशों की तलाश की, लेकिन उनका कोई सुराग नहीं मिल पाया। थानाधिकारी गोपाल सिंह के अनुसार, पीड़ित की शिकायत पर विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच डीएसपी जुल्फीकार अली को सौंपी गई है और बदमाशों की तलाश जारी है।

Related Articles