[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

विद्यार्थियों की एक्सपोजर विजिट आयोजित


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

विद्यार्थियों की एक्सपोजर विजिट आयोजित

विद्यार्थियों की एक्सपोजर विजिट आयोजित

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद अली पठान

चूरू : भारत सरकार के स्टार प्रोजेक्ट अन्तर्गत शिक्षा विभाग, राजस्थान के द्वारा जागृति आंगन कार्यक्रम में चयनित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, जान्दवा  में शनिवार को सुजानगढ़, बीदासर और रतनगढ़ ब्लॉक के कुल 60 विद्यार्थियों की एक्सपोजर विजिट आयोजित की गई।

पीईईओ जान्दवा मोहन कुमार सोनी ने दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। उन्होंने कहा कि जागृति आंगन कार्यक्रम से तीनों ब्लॉक के राजकीय विद्यालयों के विद्यार्थियों के मध्य परस्पर संवाद और नवाचारों की जानकारी से उनके व्यक्तित्व में निखार आएगा।

इस अवसर पर गिरधारी जाखड़ ने बताया कि विद्यालय में जल संरक्षण हेतु नवाचार किए गए हैं तथा बूंद – बूंद सिंचाई से पेड़ – पौधों में सिंचाई की जाती है। उन्होंने बताया कि विद्यालय में सामुदायिक सहभागिता और अकादमिक गतिविधि अनवरत गतिशील रहती हैं, जिससे विद्यालय ब्लॉक में अपना अलग ही स्थान रखता है।

इस अवसर पर रतनगढ़ से सुनीता सैनी, पीयूषी शर्मा, बीदासर से मुकेश कुमार, भानाराम, ऋषिराज, सुजानगढ़ से कृष्णा, अभिषेक चौधरी, कुरड़ाराम व आयोजक विद्यालय का समस्त स्टाफ व नागरिक उपस्थित रहे। संचालन वरिष्ठ अध्यापक दूलीचंद ने किया।

Related Articles