[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

राजस्थान संस्कृत अकादमी जयपुर एवं सिंघानिया विश्वविद्यालय के संयुक्त तत्वावधान में टॉक शो का आयोजन


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़बुहानाराजस्थानराज्य

राजस्थान संस्कृत अकादमी जयपुर एवं सिंघानिया विश्वविद्यालय के संयुक्त तत्वावधान में टॉक शो का आयोजन

राजस्थान संस्कृत अकादमी जयपुर एवं सिंघानिया विश्वविद्यालय के संयुक्त तत्वावधान में टॉक शो का आयोजन

पचेरी कलां : सिंघानिया विश्वविद्यालय के सभागार में 12 फरवरी बुधवार को भीनमाल में जन्मे महाकवि माघ की जयंती के उपलक्ष्य में अखिल भारतीय माघ महोत्सव 2025 का आयोजन किया जाएगा। यह आयोजन सिंघानिया विश्वविद्यालय पचेरी बड़ी एवं राजस्थान संस्कृत अकादमी जयपुर के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित होगा। कार्यक्रम में एक टॉक शो का आयोजन 12 फरवरी 2024 को सिंघानिया विश्वविद्यालय पचेरी बड़ी झुंझुनूं के परिसर में होगा जिसका विषय “पाश्चात्य एवं भारतीय संस्कृती स्त्रीनाम् भूमिका” रहेगा l कार्यक्रम मैं मुख्य अतिथि कैलाश चतुर्वेदी, पूर्व संभागीय संस्कृत शिक्षा अधिकारी बीकानेर संभाग एवं जिला अध्यक्ष संस्कृत भारती झुंझुनूं होंगे| कार्यकर्म संयोजक ने इसके लिए संस्कृत भाषा में रुचि रखने वाले सभी विद्वान बंधुओं को सादर आमंत्रित किया है।वे सभी लोग जो संस्कृत भाषा के अध्ययन अध्यापन में रुचि रखते है एवं स्वयं संस्कृत के ज्ञान संगम में शामिल होना चाहते है वो सिंघानिया विश्वविद्यालय पचेरी बड़ी झुंझुनूं में 12 फरवरी को सादर आमंत्रित है l

इस अवसर पर सिंघानिया विश्वविद्यालय के कैम्पस निदेशक प्रोफेसर पी एस जस्सल ने कहा कि सिंघानिया विश्वविद्यालय इसी तरह के कार्यक्रम आयोजित कर विश्व की सर्वोत्तम भाषाओ के प्रचार प्रसार एवं उत्थान में अपनी भूमिका निभाता रहा है और आगे भी निभाता रहेगा| इस सेमिनार में भाग लेने के लिए इस आस पास के क्षेत्र के सभी विद्वान बंधुओं को सादर आमंत्रित किया गया है।

Related Articles